कैथल: कैथल में गुर्जर समाज के लोगों ने सचिवालय के बाहर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. लोगों का ये प्रदर्शन गुर्जर सम्राट मिहिर भोज चौक का फ्लैक्स फूंकने के विरोध में किया गया.
असमाजिक तत्वों ने फूंके मिहिर भोज के फ्लैक्स
आपको बता दें कि कैथल में बाईपास करनाल कैथल रोड वाले चौक पर बने गुज्जर सम्राट मिहिर भोज के फ्लैक्स को कुछ असमाजिक तत्वों ने जला दिया था. इसके बाद गुर्जर समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर सड़क पर प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
गुर्जर समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी की
एसडीएम कमलप्रीत कौर को अपनी मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द असमाजिक तत्वों की गिरफ्तारी हो. आपको बता दें कि कंवर पाल गुज्जर गुर्जर समाज के द्वारा आयोजित की गई रैली में आए थे. उस दौरान उन्होंने कैथल में गुर्जर सम्राट मिहर भोज के नाम से चौक बनाने की बात कही थी, जिसके बाद चौक उनके राजा के नाम पर बनाया गया था.
ये भी जाने- गुरुग्राम के लोगों ने मनाया काला दिवस, बढ़ते प्रदूषण को लेकर सड़कों पर आए लोग
गुर्जर समाज ने दी चेतावनी
अखिल भारतीय गुर्जर समाज के अध्यक्ष अमित ने प्रशासन को चेतावनी भरे अंदाज में कहा है कि अगर प्रशासन को 1 हफ्ते के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की तो गुर्जर समाज बड़ा आंदोलन करेगा.
ये थे महान सम्राट मिहिर भोज
आपको बता दें कि गुर्जर सम्राट मिहिर भोज गुर्जर प्रतिहार राजवंश के सबसे महान राजा माने जाते हैं. इन्होंने लगभग 50 वर्षों तक शासन किया था. इनका साम्राज्य काफी विशाल था और इसके अन्तर्गत वे क्षेत्र आते थे जो आधुनिक भारत के राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, ओडिशा, गुजरात, हिमाचल आदि राज्यों हैं. मिहिरभोज गुर्जर प्रतिहार विष्णु भगवान के भक्त थे और कुछ सिक्कों मे इन्हें 'आदिवराह' भी माना गया है.