कैथल: फाइनेंस कंपनी की ओर से किश्त नहीं भरने पर किसान का ट्रैक्टर उठा ले जाने पर गुस्साए किसानों ने फाइनेंल कंपनी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. किसानों ने जाम लगाया और कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ककेहड़ी गांव के रहने वाले किसान केहर सिंह ने बताया कि उसने एक ट्रैक्टर फाईनेंस कंपनी चोला मंडलम से लोन पर लिया था. वो लोन की किश्त नियमित रूप से भर रहा था, लेकिन पिछली बार फसल खराब होने के कारण किश्त नहीं दे सका.
किसान ने आगे बताया कि कंपनी वाले बिना बताए पुलिस फोर्स के साथ उसके घर आए और ट्रैक्टर छीन कर ले गए. किसान ने कहा कि सरकार के आदेश हैं कि कोरोना काल के चलते किसी को भी किश्त के लिए परेशान ना किया जाए, लेकिन कंपनी वाले ऐसा करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
केहर सिंह ने आगे कहा कि उसकी केवल एक किश्त टूटी हुई है, जो जून 2020 में भरनी थी. ट्रैक्टर उठाने से उसके परिवार वाले बहुत ही परेशान हैं. उसने कहा कि उधर फाईनेंस कंपनी ने उसे नोटिस दिया है कि अगर 27 अक्टूबर तक किश्त नहीं दी तो ट्रैक्टर बेच दिया जाएगा.
ये भी पढ़िए: 29 अक्टूबर को भाकियू अंबाला में करेगी महापंचायत-चढूनी
जब इस बारे में फाईनेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक अमरजीत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने केहर सिंह को छमाही किश्त पर लोन दिया था, लेकिन उसने पिछली किश्त नहीं दी और अब अगली किश्त भी आने वाली है. उन्होंने बताया कि उन्होंने अदालत से परमिशन लेकर ट्रैक्टर किसान से लिया है.