कैथल: रविवार को कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सिंह सैनी कैथल पहुंचे. यहां वो बजट को लेकर पत्रकार वार्ता करने आए थे. जैसे ही वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जैने लगे वैसे ही किसानों ने उनका घेराव करने की कोशिश की और नायब सैनी मुर्दाबाद के नारे लगाए.
ये भी पढ़ें- कृषि कानून वापस नहीं हुए तो अनाज तिजौरियों में रखने का बन जाएगा सामान- टिकैत
मिली जानकारी के अनुसार, सांसद नायब सिंह सैनी कैथल के पीड्बल्यूडी रेस्ट हाउस में आम बजट-2021 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे. इसकी सूचना किसानों को मिल गई. जैसे ही नायब सैनी रेस्ट हाउस आए वैसे ही भारी संख्या में किसान भी वहां पहुंच गए. रेस्ट हाउस में किसानों को देखकर भारी पुलिसबल को मौके पर बुलाया गया.
ये भी पढ़ें- दिग्विजय चौटाला बताएं कानून में क्या काला है- बीजेपी सांसद संजय भाटिया
डीएसपी राज सिंह भी मौके पर आए और किसानों को वहां से उठाने की कोशिश की, लेकिन किसान नहीं माने. किसानों ने नायब सिंह सैनी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू की दी. जब सांसद नायब सैनी प्रेससवार्ता करके जाने लगे तो किसानों ने उनका घेराव कर मुर्दाबाद के नारे लगाए और काले झंडे भी दिखाए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में सर्व खापों का ऐलान, इस्तीफा देने वाले नेताओं का होगा सम्मान