कैथल: पिछले दिनों कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा भिवानी में की गई टिप्पणी से किसानों में भारी गुस्सा है. इसी के चलते मंगलवार को किसानों ने टटियाणा टोल पर कृषि मंत्री का पुतला फूंक विरोध जताया.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अजमेर बलबेहड़ा ने की और किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि कृषि मंत्री द्वारा की गई गैर जिम्मेदार टिप्पणी पर सीएम मनोहर लाल को एक्शन लेना चाहिए और उन्हें तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें.
ये भी पढ़ें: जेपी दलाल के विवादित बयान को बीरेन्द्र सिंह ने बताया उनकी छोटी सोच
बता दें कि कृषि मंत्री ने भिवानी में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा था कि आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को मरना तो था ही, अगर किसान आंदोलन स्थल पर ना होते तो इनको अपने घरों में भी मरना पड़ता. हालांकि अपनी इस टिप्पणी पर कृषि मंत्री ने कुछ देर बाद ही माफी मांग ली थी और उनके ब्यान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें: दिग्विजय चौटाला ने जेपी दलाल के बयान को ठहराया गलत, कृषि मंत्री को दी ये नसीहत
किसान नेताओं ने कहा कि बीजेपी और उसके मंत्री सत्ता के नशे में इतने चूर हो गए है कि उन्हें अपनी जुबान पर भी काबू नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश के अन्नदाता का जो अपमान कर रही है आने वाले समय में उसे इसका हिसाब देना पड़ेगा.