कैथल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया गया था, जिसके अनुसार पांच एकड़ से कम भूमि वाले किसानों के खातें में दो-दो हजार की तीन किस्तें आनी थी
बहुत से किसानों के खातों में दो-दो किस्तें पहुंची है, तो बहुत से किसान ऐसे भी हैं जिनके खाते में पहली किस्त तो दूर फॉर्म तक ऑनलाइन जमा नहीं हुए है.
अधिकारी देते हैं सिर्फ ये जवाब
जब ये किसान अधिकारियों से अपने हक के बारे में पुछते है तो अधिकारियों से सिर्फ एक ही जवाब मिलता है कि ये लो फॉर्म ओर दोबारा भर दो. ऐसे में ये किसान अधिकारियों के चक्कर लगाकर तंग आ चुके हैं.
इतने किसानों के किस्त जारी हुए
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अभी तक एक लाख 8 हजार किसानों ने आवेदन किए थे, जिनमें से 66 हजार 400 किसानों के खाते में दो किश्तें जारी की जा चुकी हैं.