कैथल: विकलांग अधिकार समिति और हरियाणा जिला कमेटी कैथल के दिव्यांगों ने लघु सचिवालय में मांगों को लेकर बैठक की और कैथल उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. विकलांग अधिकार समिति, हरियाणा जिला कमेटी कैथल के दिव्यांगों ने कैथल के लघु सचिवालय में बैठक कर नारेबाजी की.
दिव्यांगों ने मांगों को लेकर कैथल उपायुक्त सुजान सिंह को ज्ञापन सौंपा. मीटिंग की अध्यक्षता महासचिव महावीर डुल ने की. जिसमें विकलांग अधिकार समिति को आ रही समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया गया. बैठक में दिव्यांगों को एकजुट रहने बारे विचार किया गया.
विकलांग अधिकार मंच हरियाणा द्वारा 27 फरवरी को जो रोष प्रदर्शन कैथल में किया जा रहा है. उसमें विकलांग अधिकार समिति कैथल की कोई भी भागीदारी नहीं रहेगी और वो इस में भाग नहीं लेंगे.
ये भी पढ़ें- पंजाब वैन हादसे से टूटी चंडीगढ़ प्रशासन की नींद, स्कूल वाहनों के लिए चलाया चैकिंग अभियान
विकलांग अधिकार समिति के पदाधिकारियों ने कहा विकलांग अधिकार मंच, हरियाणा विकलांग अधिकार समिति के सदस्यों को बहकाने का कार्य कर रहा है जबकि विकलांग अधिकार समिति शांतिप्रिय ढंग से कार्य करने के पक्षधर है. विकलांग अधिकार समिति के सद्श्यों ने मांग की कि जिले के सभी दिव्यांगों के बीपीएल कार्ड बनाए जाएं वहीं उन्होंने कहा कि सरकार विकलांगों को योग्यता के आधार पर नौकरी दे .