कैथल: उपायुक्त सुजान सिंह ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लेते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय पर्व को हम सभी हर्षोल्लास व दिल से मनाएं. सभी विभागाध्यक्षों के साथ-साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी और आमजन भी समारोह में हिस्सा लें. इस दिन शहीद विकास भारद्वाज चौक, शहीद पार्क और मदन लाल धींगड़ा शहीद स्मारक पर समारोह के मुख्यातिथि धनपत सिंह ध्वजारोहण करेंगे.
उपायुक्त ने सबसे पहले मदन लाल धींगड़ा स्मारक स्थल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि साफ-सफाई की उचित व्यवस्था होनी चाहिए. इसी प्रकार शहीद पार्क का अवलोकन करने के दौरान उपायुक्त ने कहा कि इस स्थान पर 26 जनवरी को शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुष्प चक्र भेंट किए जाएंगे. उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धांजलि के समय विभाग द्वारा शहीदों को नमन करते हुए प्रोटोकॉल के अनुसार धुन भी बजाई जाए.
ये भी पढ़ें- सीएए का विरोध करने वालों पर संदीप सिंह का वार, कहा-राजनीति चमका रहे विरोधी
इसके बाद उपायुक्त ने विकास भारद्वाज शहीद स्मारक का अवलोकन किया और नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्मारक स्थल के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में भी सफाई व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए. उपायुक्त सुजान सिंह ने समारोह स्थल पुलिस लाईन ग्राउंड का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह स्थल पर सभी व्यापक प्रबंध होने चाहिए.
बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. उन सभी टीमों को ठीक प्रकार से बिठाने की उचित व्यवस्था की जाए. पुलिस विभाग प्रोटोकॉल के अनुसार परेड करवाना और अन्य व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करे. ये पर्व हम सबका राष्ट्रीय पर्व है, उसी गरिमा के अनुरूप हमें इसे मनाना चाहिए.