कैथल: जिले में गुरुवार को चंदाना गेट के शक्ति नगर में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में मिड डे मील बनाते वक्त प्रेशर कुकर फट गया. कुकर फटने से वहां मौजूद महिला कुक और एक छात्रा हादसे का शिकार हो गई और झुलस गई.
अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज
प्रेशर कुकर की आवाज सुनकर मौके पर सभी टीचर पहुंचे और घायलों को आनन-फानन में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों का हालचाल जाना.
प्रेशर कुकर में हुआ जोरदार धमाका
मिली जानकारी के अनुसार महिला कुक इंदिरा मिड डे मील बना रही थी. उसने प्रेशर कुकर में छोले रखे हुए थे. इसी दौरान चौथी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची वहां से पानी पीकर गुजर रही थी. तभी कुकर में जोरदार धमाका हुआ और शीतल और इंदिरा दोनों इसकी चपेट में आ गई.
ये भी पढ़ें: मनु भाकर ने ISSF विश्व कप में जीता गोल्ड, जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ा