कैथल: बीते 15 जून को चीनी सीमा पर शहीद हुए 20 सैनिकों की शहादत पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस नेता सुदीप सुरजेवाला और कार्यकर्ताओं ने कैथल के हरियाणा शहीद स्मारक पर गलवान घाटी में चीनी सैनिकों को भारतीय सीमा से खदेड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों की याद में शहीदों को सलाम दिवस के तौर पर 1 घंटे तक मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी गई.
सुदीप सुरजेवाला ने कहा कि गलवान घाटी में चीनी सैनिकों को भारतीय सीमा से खदेड़ते हुए कर्नल सहित 20 सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे. उन्होंने कहा कि सैनिकों के इस बलिदान पर सभी गर्व है. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने चीनी सैनिकों की भारतीय सीमा में आने की बात को खंडन कर दिया, जिसका चीनी मीडिया ने काफी फायदा उठाया.
उन्होंने कहा कि ये ऐसा समय है जब देश सेना के साथ खड़ा है और हमें राजनीति से ऊपर उठकर अपने दुश्मन को करारा जवाब देना चाहिए. बता दें कि, प्रदेश के हर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चीनी सेना के हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के वीर सपूतों के सम्मान में एक घंटे तक मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी है.