ETV Bharat / state

कैथल आरटीए दफ्तर में सीएम फ्लाइंग मे मारी रेड, कर्मचारी मिले गायब - कैथल आरटीए दफ्तर रेड

आज सुबह पूरे हरियाणा में सीएम फ्लाइंग ने विभिन्न दफ्तरों में छापेमारी की जिसमें कैथल के आरटीए दफ्तर में भी छापेमारी की गई. इस दौरान टीम को आरटीए दफ्तर के महिला शौचालय में शराब की बोतलों का ढेर मिला.

cm flying raid kaithal
cm flying raid kaithal
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 5:05 PM IST

कैथल: सुबह 8 बजे आरटीए दफ्तर में डीएसपी रविंद्र के नेतृत्व में सीएम फ्लाइंग के अधिकारी पहुंचे. यहां उन्होंने देखा कि 9 बजे तक 19 कर्मचारियों में से सिर्फ दो कर्मचारी ही ड्यूटी पर पहुंचे थे.

टीम ने पूरे दफ्तर की फाइल व सीसीटीवी फुटेज खंगाली और लेटलतीफी को जांचा. जांच के समय उस वक्त चौंकाने वाली बात देखी गई जब महिला शौचालय से दर्जनों शराब की खाली बोत्तलें बरामद हुई.

कैथल आरटीए दफ्तर में सीएम फ्लाइंग मे मारी रेड, कर्मचारी मिले गायब.

इसके बाद अधिकारियों ने निजी बसों की चेकिंग की और काफी कुछ कमियां पाई गई. जिसमें ड्राइवर ड्रेस, सीट बेल्ट, फर्स्ट ऐड बॉक्स, फायर सिलेंडर की कमी व कागजात भी पूरे ना मिलना.

अधिकारी रवींद्र ने छापेमारी के बारे में बताया कि सीएम मनोहर लाल खट्टर के निर्देश पर पूरे हरियाणा में छापेमारी की गई है. छापेमारी के दौरान जो भी बातें सामने आई हैं उसकी जांच की पूरी रिपोर्ट तैयार करके सीएमओ ऑफिस को भेज दी जायेगी और आगे की कार्रवाई उच्च अधिकारी करेंगे.

ये भी पढ़िए: पड़ताल: पिहोवा में बदहाल मार्ग...मुसीबत में मुसाफिर और मौज में जिम्मेदार!

कैथल: सुबह 8 बजे आरटीए दफ्तर में डीएसपी रविंद्र के नेतृत्व में सीएम फ्लाइंग के अधिकारी पहुंचे. यहां उन्होंने देखा कि 9 बजे तक 19 कर्मचारियों में से सिर्फ दो कर्मचारी ही ड्यूटी पर पहुंचे थे.

टीम ने पूरे दफ्तर की फाइल व सीसीटीवी फुटेज खंगाली और लेटलतीफी को जांचा. जांच के समय उस वक्त चौंकाने वाली बात देखी गई जब महिला शौचालय से दर्जनों शराब की खाली बोत्तलें बरामद हुई.

कैथल आरटीए दफ्तर में सीएम फ्लाइंग मे मारी रेड, कर्मचारी मिले गायब.

इसके बाद अधिकारियों ने निजी बसों की चेकिंग की और काफी कुछ कमियां पाई गई. जिसमें ड्राइवर ड्रेस, सीट बेल्ट, फर्स्ट ऐड बॉक्स, फायर सिलेंडर की कमी व कागजात भी पूरे ना मिलना.

अधिकारी रवींद्र ने छापेमारी के बारे में बताया कि सीएम मनोहर लाल खट्टर के निर्देश पर पूरे हरियाणा में छापेमारी की गई है. छापेमारी के दौरान जो भी बातें सामने आई हैं उसकी जांच की पूरी रिपोर्ट तैयार करके सीएमओ ऑफिस को भेज दी जायेगी और आगे की कार्रवाई उच्च अधिकारी करेंगे.

ये भी पढ़िए: पड़ताल: पिहोवा में बदहाल मार्ग...मुसीबत में मुसाफिर और मौज में जिम्मेदार!

Intro:कैथल में सीएम फ्लाइंग ने मारी रेड 

-9 बजे तक 19 में से 2 कर्मचारी मिले मौजूद 

- RTA आफिस के महिला शौचालय में शराब की बोतलों का मिला ढेरBody:आज सुबह पूरे हरियाणा में सीएम फ्लाइंग ने विभिन्न दफ्तरों में छापेमारी की जिसमें कैथल के आरटीए दफ्तर में छापेमारी की गई। सुबह 8 बजे रविंद्र डीएसपी  नेतृत्व में सीएम फ्लाइंग के अधिकारी पहुंचे और देखा गया की 9 बजे तक 19 कर्मचारियों में से सिर्फ दो कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे। टीम ने पूरे दफ्तर की फाइल व सीसीटीवी फुटेज खंगाली और लेटलतीफी को जांचा। जांच के समय उस वक्त चौकाने वाली बात हुई जब महिला शौचालय से दर्जनों शराब की खाली बोत्तलें बरामद हुई। 


इसके बाद अधिकारियों ने निजी बसों की चेकिंग की और काफी कुछ कमियां पाई गई जिसमे ड्राइवर ड्रेस, सीट बेल्ट, फर्स्ट ऐड बॉक्स, फायर सिलेंडर व ना ही कागजात पूरे मिले। 


Conclusion:अधिकारी रवींद्र ने बताया की सीएम के निर्देश पर पूरे हरियाणा में छापेमारी की गई है और जांच की पूरी रिपोर्ट तैयार करके CMO ऑफिस भेज दी जायेगी और आगे की कार्रवाई उच्च अधिकारी लड़ेंगे। 


बाइट रविंद्र कुमार, सीएम फ्लाइंग अधिकारी 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.