कैथल: जिले में किसानों और आढ़तियों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन उन्होंने अपने ट्रैक्टर ट्रॉली के ऊपर काला झंडा लगाकर पूरे शहर में ट्रैक्टर ट्रॉली की एक यात्रा निकाली. उसके बाद लघु सचिवालय में पहुंचकर जिला उपयुक्त को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा.
किसानों ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल के दौरान किसानों की हालत खराब हो गई है. आज किसान खेती को छोड़ने पर मजबुर है. क्योंकि खेती से संबंधित सभी उपकरण और सामान बहुत ज्यादा महंगे हो गए हैं. जिसके कारण खेती पर खर्च पहले से ज्यादा हो गया है. अगर डीजल की बात करें डीजल के दाम ऐसे समय में महंगा हो रहा है जब किसानों की मुख्य फसल धान की रोपाई का समय चल रहा है.
उन्होंने कहा कि सरकार किसान विरोधी है इसलिए वो किसानों के हक में कोई भी काम नहीं कर रही है. उन्होंने सरकार से तीन मांगे की है. इनमें पहली मांग है कि सभी मंडियों को ऑनलाइन न किया जाए क्योंकि ऑनलाइन करने के बाद किसान और आढतियों के बीच संबंध टूट जाएंगे. दूसरी मांग ये है कि पेट्रोल और डीजल के दाम को कम किया जाए.
इनकी तीसरी मुख्य मांग ये है कि जो किसानों की फसल का समर्थन मूल्य है किसान चाहता है कि सरकार उसको बढ़ाए ताकि किसान को अच्छा मुनाफा हो सके क्योंकि मौजूदा समय में महंगाई ज्यादा बढ़ गई है तो किसानों को खेती में बचत बहुत कम हो रही है.
ये भी पढ़ें- खेती की लागत बढ़ाकर किसानों की आय घटा रही है हरियाणा सरकार- रणदीप सुरजेवाला