कैथल: कृषि कानूनों को लेकर किसानों का लगातार प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को भी कैथल में भारतीय किसान यूनियन ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सड़कों पर अपने ट्रैक्टर के ऊपर काले झंडे लगाकर ट्रैक्टर रैली निकाली.
उन्होंने प्रदर्शन करने से पहले छोटू राम चौक पर जाकर पहले छोटू राम की मूर्ति को फूल मालाएं पहनाई और उमूर्ति के बाउंड्री की दीवारों पर जो बीजेपी के झंडे लगे हुए थे वो सब झंडे उखाड़ के पहले एक जगह इकट्ठे किए और बाद में अपना रोष जाहिर करते हुए भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने बीजेपी के झंडों में आग लगा दी.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में 'तीसरी आंख' से बचना होगा मुश्किल, लगाए जा रहे हाईटेक सीसीटीवी कैमरे
भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने बीजेपी के झंडों में आग लगाकर ये बात साबित कर दी है कि वो बीजेपी को बिल्कुल पसंद नहीं करते. वहीं झंडों में आ लगाने के बाद भाकियू के कार्यकर्ता लघु सचिवालय पहुंचे और जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.