ETV Bharat / state

दुष्यंत घर पर मुख्यमंत्री-मुख्यमंत्री खेलता है- अर्जुन चौटाला - loksabha election

मंगलवार को इनेलो नेता ने कैथल के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने दुष्यंत चौटाला पर तंज कसते हुए कहा कि दुष्यंत सीएम के ख्वाब देख रहा है.

अर्जुन चौटाला और दुष्यंत चौटाला
author img

By

Published : May 7, 2019, 10:23 PM IST

कैथल: पुंडरी मे मंगलवार को मोहना गांव में इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान वह अपने कार्यकर्ताओं से मिलकर वोट मांगते नजर आए. साथ ही नौजवानों को कहा कि मैं कुरुक्षेत्र के महाभारत में अर्जुन बन एक नया इतिहास रचने की कोशिश कंरुगा.

'नौजवानों को रोजगार कराएंगे उपलब्ध'
चौटाला ने कहा कि इनेलो सरकार के आने पर नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने के मुद्दों को लोकसभा में उठाएंगे. उन्होंने कहा की आपने अगर मुझे मौका दिया तो मैं कुरुक्षेत्र में ही अपना निवास बनाकर आप लोगों की सेवा करूंगा.

अर्जुन चौटाला, नेता, इनेलो

'दुष्यंत देख रहा मुख्यमंत्री के सपने'
उन्होंने कहा कि हम चौधरी देवी लाल के वंशज हैं, लेकिन राजनीति में हम तुच्छ भी नहीं. अर्जुन चौटाला ने कहा कि चौ. दैवी लाल ने जो किया है वह हम कई जन्मों के बाद भी नहीं कर पाएंगे. उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि दुष्यंत चौटाला तो मुख्यमंत्री के ख्वाब देख रहा है शायद घर पर ही मुख्यमंत्री की कुर्सी रखी हुई है. जिस पर बैठ कर वह मुख्यमंत्री-मुख्यमंत्री खैलते हैं.

कैथल: पुंडरी मे मंगलवार को मोहना गांव में इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान वह अपने कार्यकर्ताओं से मिलकर वोट मांगते नजर आए. साथ ही नौजवानों को कहा कि मैं कुरुक्षेत्र के महाभारत में अर्जुन बन एक नया इतिहास रचने की कोशिश कंरुगा.

'नौजवानों को रोजगार कराएंगे उपलब्ध'
चौटाला ने कहा कि इनेलो सरकार के आने पर नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने के मुद्दों को लोकसभा में उठाएंगे. उन्होंने कहा की आपने अगर मुझे मौका दिया तो मैं कुरुक्षेत्र में ही अपना निवास बनाकर आप लोगों की सेवा करूंगा.

अर्जुन चौटाला, नेता, इनेलो

'दुष्यंत देख रहा मुख्यमंत्री के सपने'
उन्होंने कहा कि हम चौधरी देवी लाल के वंशज हैं, लेकिन राजनीति में हम तुच्छ भी नहीं. अर्जुन चौटाला ने कहा कि चौ. दैवी लाल ने जो किया है वह हम कई जन्मों के बाद भी नहीं कर पाएंगे. उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि दुष्यंत चौटाला तो मुख्यमंत्री के ख्वाब देख रहा है शायद घर पर ही मुख्यमंत्री की कुर्सी रखी हुई है. जिस पर बैठ कर वह मुख्यमंत्री-मुख्यमंत्री खैलते हैं.






Slug - पुंडरी मे आज मोहना गांव इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अर्जुन चौटाला ने कई गांव का दौरा करते हुए  वह अपने कार्यकर्ताओं से मिलकर वोट मांगते नजर आए नौजवानों को कहा कि मै कुरुक्षेत्र के महाभारत मे अर्जुन बन एक नया इतिहास रचने की कोशिश कंरुगा । 
Anchor - चौटाला ने इनेलो सरकार के आने पर नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने के मुद्दों को लोकसभा में उठाएंगे उन्होंने कहा की आपने अगर मुझे मौका दिया तो मैं कुरुक्षेत्र में ही अपना निवास बनाकर आप लोगों की सेवा करूंगा कुरुक्षेत्र लोकसभा से सांसद पद के उम्मीदवार अर्जुन चौटाला ने आज पूंडरी के कई गांव का दौरा किया इनमें प्में इंडियन नेशनल लोक दल के कार्यकर्ताओं  को खूब मेहनत कर लोगो से अधिक से अधिक वोट देने की अपील की  ।उन्होंने कहा कि हम चौधरी देवी लाल के वंशज है लेकिन राजनीति में हम तुच्छ भी नही । अर्जुन चौटाला ने कहा कि चो दैवी लाल  ने जो किया है वहः हम कई जन्मो के उपरान्त भी नही कर पाए गे ।उन्होंने पत्रकारो के एक सवाल पर कहा कि दुष्यन्त चौटाला तो मुख्यमंत्री के ख़्वाब देख रहा है अर्जुन चौटाला ने दुष्यन्त पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्होंने शायद घर पर ही मुख्यमंत्री की कुर्सी रखी हुई है जिस पर बैठ कर वह मुख्यमंत्री मुख्य मंत्री खैलते है 
 बाईट ----अर्जुन चौटाला


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.