ETV Bharat / state

अर्जुन चौटाला ने नशे को लेकर विरोधियों पर किया वार

कुरुक्षेत्र से इनेलो प्रत्याशी अर्जुन चौटाला ने मंगलवार को कैथल के गुहलाचीका क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील की.

author img

By

Published : Apr 30, 2019, 5:12 PM IST

अर्जुन चौटाला, इनेलो प्रत्याशी

कैथल: मंगलवार को गुहलाचीका पहुंचे इनेलो प्रत्याशी अर्जुन चौटाला ने क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने गुहलाचीका में नशा मुक्ति की बात पर जोर दिया. अर्जुन चौटाला ने कहा कि आपका आशीर्वाद मिला तो मैं महाभारत के महारथी अर्जुन की तरह से एक ही फैसले में गुहला चीका क्षेत्र को नशे से मुक्त कर दूंगा. साथ ही कहा कि बड़ा दुख होता है जब पता चलता है कि उस नेता के रिश्तेदार नशे में लिप्त हैं. जिस नेता को यहां के लोगों ने अपना चौकीदार बनाया था.

अर्जुन चौटाला नशे को लेकर स्थानीय विधायक पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि इस देश की राजनीति में ऐसे नेता फिर भी बेशर्मों की तरह अपने आप को जनता का प्रतिनिधि बताते हैं. जबकि उनके परिजन सरेआम आम पुलिस सरंक्षण में नशा बेचते हैं. नशामुक्ति को लेकर उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में नशामुक्ति केंद्र खोले जाएंगे. अर्जुन चौटाला ने मंगलवार को गुहलाचीका हलके के गांव फर्श माजरा, अटेला, धर्मपुरा, लैंडरकीमा, आंधली, पिसोल, खेड़ीगुलामअली, फर्शमाजरा, प्रभोत समेत कई गांवों का दौरा किया.

आखिर में उन्होंने लोगों से अपील की कि 12 मई को इनेलो को वोट देकर जिताने का काम करें. ताकि वे प्रदेश की राजनीति को नई दिशा दे सकें. अर्जुन चौटाला ने कहा कि कुरुक्षेत्र उनका पहला रणक्षेत्र है.

कैथल: मंगलवार को गुहलाचीका पहुंचे इनेलो प्रत्याशी अर्जुन चौटाला ने क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने गुहलाचीका में नशा मुक्ति की बात पर जोर दिया. अर्जुन चौटाला ने कहा कि आपका आशीर्वाद मिला तो मैं महाभारत के महारथी अर्जुन की तरह से एक ही फैसले में गुहला चीका क्षेत्र को नशे से मुक्त कर दूंगा. साथ ही कहा कि बड़ा दुख होता है जब पता चलता है कि उस नेता के रिश्तेदार नशे में लिप्त हैं. जिस नेता को यहां के लोगों ने अपना चौकीदार बनाया था.

अर्जुन चौटाला नशे को लेकर स्थानीय विधायक पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि इस देश की राजनीति में ऐसे नेता फिर भी बेशर्मों की तरह अपने आप को जनता का प्रतिनिधि बताते हैं. जबकि उनके परिजन सरेआम आम पुलिस सरंक्षण में नशा बेचते हैं. नशामुक्ति को लेकर उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में नशामुक्ति केंद्र खोले जाएंगे. अर्जुन चौटाला ने मंगलवार को गुहलाचीका हलके के गांव फर्श माजरा, अटेला, धर्मपुरा, लैंडरकीमा, आंधली, पिसोल, खेड़ीगुलामअली, फर्शमाजरा, प्रभोत समेत कई गांवों का दौरा किया.

आखिर में उन्होंने लोगों से अपील की कि 12 मई को इनेलो को वोट देकर जिताने का काम करें. ताकि वे प्रदेश की राजनीति को नई दिशा दे सकें. अर्जुन चौटाला ने कहा कि कुरुक्षेत्र उनका पहला रणक्षेत्र है.

 स्लग - गुहला को नशे से मुक्त करुंगा अर्जुन की तरह जिस तरह से अर्जुन ने कौरवों का खात्मा कर दिया था, उसी तरह से एक ही फैसले से गुहला-चीका क्षेत्र के नशे को समाप्त कर दूंगा
मुझे युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में देखकर बड़ा दुख हो रहा है
भाजपा के एम.एल.ए. स्तर के नेता यहां भुक्की, अफीम व अन्य नशे के कारोबार में लिप्त हैं

 
इनेलो प्रत्याशी अर्जुन चौटाला ने कहा की  आपका आशीर्वाद मिला तो मैं महाभारत के महारथी अर्जुन की तरह से एक ही फैसले में गुहला-चीका क्षेत्र को नशे से मुक्त कर दूंगा। आज यहां भाजपा के एम.एल.ए. स्तर के नेता, प्रशासनिक अधिकारी व पूरी मशीनरी नशेडिय़ों को बचाने में जुटी है। कुछ अधिकारी अच्छा प्रयास कर रहे हैं, लेकिन समाज की जड़ों में घर बना चुके नशे के कारण खोखली होती हमारी युवा पीढ़ी को देखकर मुझे बहुत दुख होता है। बड़ा दुख होता है जब पता चलता है कि उस नेता के रिश्तेदार नशे में लिप्त हैं। जिस नेता को यहां के लोगों ने अपना चौकीदार बनाया था। यह दुर्भाग्य है इस देश की राजनीति का ऐसे नेता फिर भी बेशर्मों की तरह अपने आप को जनता का प्रतिनिधि बताते हैं। जबकि उनके परिजन सरेआम आम पुलिस सरंक्षण में गाडिय़ों में नशा बेचते हैं। पंजाब के निकट से इस क्षेत्र में नशे की बड़ी समस्या है। उनका प्रयास रहेगाकि वे सांसद बनने के बाद देश की संसद में इस संबंध में आवाज बुलंद करुं और एक ऐसा तंत्र विकसित किया जाए कि इस क्षेत्र में नशे जैसी बीमारियां पहुंंच ही ना पाए। इस क्षेत्र में नशामुक्ति केंद्र खोले जाएंगे। अर्जुन चौटाला ने मंगलवार को गुहला-चीका हलके के गांव फर्श माजरा, अटेला, धर्मपुरा, लैंडरकीमा, आंधली, पिसोल, खेड़ीगुलामअली, फर्शमाजरा, प्रभोत, गौराखेड़ी, नागल, घौघ, थे खरक, चक्कूलदाना, समाधा, उरलाना व  खरकां गांवों का दौरा किया। इस दौरान विभिन्न गांवों में टै्रक्टर, मोटरसाइकिलों व अन्य वाहनों के विशाल काफिले के साथ अर्जुन चौटाला का भव्य स्वागत किया और समूचा क्षेत्र देवीलाल अमर रहे। इनैलो ङ्क्षजदाबाद भाई अर्जुन चौटाला आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ के नारों से समूचा क्षेत्र गूंज उठा। हर वर्ग के लोगों ने अर्जुन चौटाला को जीत का आशीर्वाद दिया और विशेषकर युवाओं ने अर्जुन चौटाला तन-मन-धन से सहयोग करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने समाज को जितना खोखला किया है, उसे ठीक करने में समय लगेगा। वे सांसद बनें तो इस क्षेत्र में ऐसे उद्योग विकसित किए जाने का प्रयास किया जाएगा कि दोनों राज्यों में उसे उद्योग संचालक व यहां के लोगों को लाभ हो। अंतरर्राज्यीय सहयोग किया जाएगा। कुरुक्षेत्र को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित किया जाएगा। चौधरी देवीलाल के सपनों को साकार करते हुए किसान, कमेरे वर्ग व मजदूर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि 12 मई को इनेलो को वोट देकर जितवाने का काम करें। चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के हाथ मजबूत करें। ताकि वे प्रदेश की राजनीति को नई दिशा दे सकें। आज भाजपा के राज में प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। लोग सरकार के डर से आवाज तक नहीं उठा पा रहे हैं। सरकार द्वारा कर्मचारियों की आवाज दबाई जा रही है। रोडवेज की हड़ताल इस बात का उदहारण है कि किस तरह से सरकार हड़ताल को रौंद रही है। प्राइवेटाइजेशन करके युवाओं को रोजगार देने की बात से मुकर रही है। हर जगह निजीकरण को बढ़ावा दियाजा रहा हे। इनेलो राज में खाली पड़े पदों पर युवाओं की योग्यता के आधार पर भर्ती की जाएगी। किसानों को उनकी फसल का उचित मुआवजा दिया जाएगा। मेरे परदादा ने राजनीति को चंडीगढ़ के एयरकंडीशन कमरों से निकाल कर देख की ढयोल पर लाकर रख दिया था। यही कारण है कि आज हरियाणा ही नहीं पूरे देश में कई ऐसे नेता हैं, जो सीधा खेत से विधानसभा या संसद मेें पहुंचे। उनका प्रयास रहेगा कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को उसका हक मिल सके। इसके लिए जरुरी है कि आज का अर्जुन विजयी हो और विकास रुपी गांडिव उठाकर भ्रष्टाचार, बरोजगारी जैसे कौरवों का अंत कर सके। अर्जुन चौटाला ने कहा कि कुरुक्षेत्र उनका पहला रणक्षेत्र है। अब वे यहीं रहेंगे और इसी क्षेत्र में घर बना कर स्थाई तौर पर यहीं रहूंगा। 

B 1 अर्जुन चौटाला मीडिया से बातचीत करते हुए 
V 1,2  चुनाव प्रचार के दर्शय
: Download link 
3 files 
KTH 30 APRIL , INLD UMEEDWAR ARUJAN CHOTALA B 1_x264.mp4 
KTH 30 APRIL , INLD UMEEDWAR ARUJAN CHOTALA V 1.mp4 
KTH 30 APRIL , INLD UMEEDWAR ARUJAN CHOTALA B 2.mp4
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.