ETV Bharat / state

'महाभारत के अर्जुन की तरह फतह करूंगा चुनावी रण' - लोकसभा चुनाव

इनेलो प्रत्याशी अर्जुन चौटाला ने एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि जिस तरह धर्मनगरी की धरा पर हुए महाभारत के युद्ध में अर्जुन की जीत हुई थी. उसी तरह इस चुनावी रण में जनता इस अर्जुन को विजयी बनाएगी.

अर्जुन चौटाला, प्रत्याशी, इनेलो
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 11:36 PM IST

कैथल: इनेलो प्रत्याशी अर्जुन चौटाला ने गुहला चीका के नगराधीश द्वार पर जनसभा की. जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान अर्जुन चौटाला ने राम जी के संबोधन से अपना चुनाव प्रचार शुरु किया.

'जनता के विश्वास पर उतरुंगा खरा'
इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता को विश्वास दिलाते हैं कि जिस प्रकार कुरुक्षेत्र के रण में अर्जुन अपने भाईयों और साथियों के विश्वास पर खरा उतरा था. उसी प्रकार वे भी हलके की जनता के विश्वास पर मैं खरा उतरुंगा.

क्लिक कर देखें वीडियो

'चुनावी रण में इस अर्जुन की होगी जीत'
इस हलके की जनता से मैं उम्मीद करता हूं कि जैसे हमेशा चौ. देवीलाल और मेरे दादा ओपी चौटाला और मेरे पिता अभय चौटाला का साथ दिया है और आगे मेरा भी साथ देगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह धर्मनगरी की धरा पर हुए महाभारत के युद्ध में अर्जुन की जीत हुई थी. उसी तरह इस चुनावी रण में जनता इस अर्जुन को विजयी बनाएगी.

कैथल: इनेलो प्रत्याशी अर्जुन चौटाला ने गुहला चीका के नगराधीश द्वार पर जनसभा की. जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान अर्जुन चौटाला ने राम जी के संबोधन से अपना चुनाव प्रचार शुरु किया.

'जनता के विश्वास पर उतरुंगा खरा'
इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता को विश्वास दिलाते हैं कि जिस प्रकार कुरुक्षेत्र के रण में अर्जुन अपने भाईयों और साथियों के विश्वास पर खरा उतरा था. उसी प्रकार वे भी हलके की जनता के विश्वास पर मैं खरा उतरुंगा.

क्लिक कर देखें वीडियो

'चुनावी रण में इस अर्जुन की होगी जीत'
इस हलके की जनता से मैं उम्मीद करता हूं कि जैसे हमेशा चौ. देवीलाल और मेरे दादा ओपी चौटाला और मेरे पिता अभय चौटाला का साथ दिया है और आगे मेरा भी साथ देगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह धर्मनगरी की धरा पर हुए महाभारत के युद्ध में अर्जुन की जीत हुई थी. उसी तरह इस चुनावी रण में जनता इस अर्जुन को विजयी बनाएगी.

Intro:JOURANLIST BABBAL KUMAR GAGAT
GUHLACHEEKA -KAITHAL 9996478009



चीका नगराधीश के दवार पहुंचे इनेलो से कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी अर्जुन चौटाला,

किया जनसभा को संबोधित ।

पूर्व सांसद नवीन जिंदल पर साधा निशाना आखिर क्यों नहीं लड़े जिंदल चुनाव , अगर वह निर्मल सिंह है तो क्यों जवाब दिया चुनाव की टिकट लेने से ।

सांसद बनते ही करेंगे हल्का गुहला के वर्षों पुरानी रेलवे लाइन ,मेडिकल कॉलेज की मांग को पूरा

गुहला चीका,(कैथल)

कुरुक्षेत्र लोकसभा इनेलो पार्टी के प्रत्याशी अर्जुन चौटाला ने चीका के नगराधीश के द्वार किया जनसभा को संबोधित । अर्जुन चौटाला को सुनें नगर खेड़े पर भारी संख्या में पहुंचे महिला व पुरुष । चीका नगर खेड़े पर माथा टेक किया जनसभा को संबोधित ।
मीडिया से बात करते हुए इनेलो से लोकसभा कुरुक्षेत्र प्रत्याशी अर्जुन चौटाला ने कहा कि जब नाम ही अर्जुन है और रण कुरुक्षेत्र तो जीत में नहीं होना चाहिए कोई संदेह नहीं होना चाहिए । उन्होंने यह भी कहा कि कुरुक्षेत्र के रण में इनेलो पार्टी के कार्यकर्ता सारथी हैं जो मेरा लगातार साथ दे रहे हैं जो मुझे इस लड़ाई को लड़ने के लिए लगातार सलाह मशवरा दे रहे हैं नवीन जिंदल के द्वारा दिए गए बयान में जिसमें उन्होंने कहा था कि निर्मल सिंह मैं ही हूं पर तंज कसते हुए अर्जुन चौटाला ने कहा कि अगर नवीन जिंदल निर्मल सिंह तो वह मैदान में आए और चुनाव लड़े बीच में चुनाव को छोड़कर क्यों गए आखिरकर नवीन जिंदल ने चुनाव की टिकट लेने के लिए क्यों मना किया । इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि उन्हें बुजुर्गों और युवाओं का भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है भारी संख्या में लोग आईएनएलडी के साथ जुड़ रहे हैं । अभय चौटाला के द्वारा की गई टिप्पणी जिस पर दुष्यंत चौटाला और अजय चौटाला को मजदूरी करने वाले बयान पर अपने पिता का समर्थन करते हुए अर्जुन चौटाला ने कहा कि चुनाव के बाद वह मजदूरी ही करेंगे जनता इन्हें चुनाव नहीं जीत आएगी जिसके बाद वह मजदूरी ही करेंगे यह कहना है अर्जुन चौटाला का ।

हल्का गुहला की बरसों पुरानी रेलवे लाइन और मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर भी बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचते ही वह अपने कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की आवाज को बुलंद करेंगे और संसद में उनकी आवाज को उठाएंगे यहां तक की अगर उनकी मांगों को लेकर कहीं भी जाना पड़े तो जायेंगे और मांगों को पूरा करेंगे।

ओम प्रकाश चौटाला की बाहर न आने के कारण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो मेरे दादा को बाहर नहीं आने दे रहे ऐसे लोगों से मैं क्या उम्मीद कर सकता हूं ऐसे लोगों पर टिप्पणी में नहीं करना चाहता ।



रिपोर्टर -Babbal Kumar Gagat
guhlacheeka distt. kaithal
( HR)

MOB-9996478009Body:चीका नगराधीश के दवार पहुंचे इनेलो से कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी अर्जुन चौटाला,
Conclusion:पूर्व सांसद नवीन जिंदल पर साधा निशाना आखिर क्यों नहीं लड़े जिंदल चुनाव , अगर वह निर्मल सिंह है तो क्यों जवाब दिया चुनाव की टिकट लेने से ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.