कैथल: प्रदेश में चुनाव को लेकर सभी दलों की सक्रियता बढ़ चुकी है. हर तरफ रैलियों और जनसाभाओं का माहौल है. इसी कड़ी में शनिवार को इनेलो प्रत्याशी अर्जुन चौटाला ने कैथल जिले के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से जनसमर्थन देने की अपील की.
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों और गरीबों की सरकार नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ करेंगे और स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करेंगे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
उन्होंने तो अडानी और अंबानी को लाभ पहुंचाने का काम हर तरीके से किया है. पीएम पर तंज कसते हुए अर्जुन ने कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव ही क्यों लड़ते हैं. अंबानी-अडानी को ही इलेक्शन लड़ा लें.