कैथल: मनोहर कैबिनेट में जेजेपी के अनूप धानक को जगह मिली है. उन्हें श्रम एवं रोजगार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. राज्यमंत्री बनने के बाद अनूप धानक कैथल पहुंचे. कैथल पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने अनूप धानक का जोरदार स्वागत किया.
राज्यमंत्री बनने के बाद कैथल पहुंचे अनूप धानक
अनूप धानक ने मंत्री पद मिलने के लिए मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने ये भी कहा की उकलाना की जनता ने दो बार चुनकर उन्हें विधानसभा भेजा है, इसलिए वो उकलाना की जनता का भी धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा की वो 18 नवंबर को पदभार संभालेंगे और फिर अधिकारियों के साथ मिलकर विभाग की रूपरेखा तैयार करेंगे.
जनता से किए वादों को किया जाएगा पूरा-धानक
राज्यमंत्री ने कहा कि अब गठबंधन की सरकार जनता से किए वादों को पूरा करने में जुट जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही दोनों पार्टियां अपने-अपने घोषणपत्र पर काम करना शुरू करेगी. इसके साथ ही धानक ने बुढ़ापा पेंशन पर भी दोनों पार्टियों की सम्पूर्ण सहमति के बाद फैसला लेने की बात कही.
ये भी पढ़िए: पिछली सरकारों ने दक्षिणी हरियाणा के साथ भेदभाव किया, बीजेपी ने दी पहचान- ओपी यादव
‘कार्यकाल पूरा करेगी जेजेपी-बीजेपी की सरकार’
इसके साथ ही अनूप धानक ने कहा कि जेजेपी कांग्रेस के साथ इसलिए नहीं गई, क्योंकि जेजेपी ने कांग्रेस की विचारधारा के खिलाफ ही चुनाव लड़ा था. जब उनसे पूछा गया की चुनाव तो बीजेपी के खिलाफ भी लड़ा गया था तो इस पर उन्होंने कहा की प्रदेश को स्थिर सरकार देने के लिए जेजेपी ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया है.