कैथल: आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर यूनियन की महिलाओं ने जिला स्तर पर कैथल के लघु सचिवालय में रोष मार्च निकालते हुए राज्य मंत्री कमलेश ढांडा के निवास पर धरना प्रदर्शन किया.
आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर यूनियन की जिला प्रधान कमला दयोरा का कहना है कि कैथल जिले में 26 महीने से आंगनवाड़ी सेंटर का किराया नहीं मिला, 3-4 महीने से मानदेय नहीं मिला, 9-10 साल से दरी नहीं मिली, 5-6 साल से झाडू, पोछा, साबुन, कुर्सी, पंखे, पानी के कैम्पर तक नहीं मिले. इसके लिए बार-बार लिखित में शिकायत अधिकारियों को दे चुके हैं लेकिन आज तक अधिकारियों ने ना तो मांग पूरी की और ना यूनियन से बातचीत करने की जहमत उठाई.
उन्होंने कहा कि आज जब पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है. उस समय पर विभागीय अधिकारी वर्कर्स और हेल्पर से पोषण महीने मनाने का दवाब बना रहे हैं और बोल रहे हैं कि गर्भवती माता और अन्य लाभार्थियों को आंगनवाड़ी सेंटर में बुला कर उनकी मीटिंग करें.
उन्होंने कहा कि हमारी मांगें मांगी जाए नहीं तो यूनियन आंदोलन करने पर मजबूत होगी. जिसकी पूर्णतय जिम्मेदारी विभाग और सरकार की होगी. इसलिए हमें धरना प्रदर्शन का कदम उठाना पड़ा. अगर सरकार ने हमारी बात नहीं मानी तो हम अपने आंदोलन तेज करेंगे और सड़कों पर उतरेंगी.
ये भी पढ़ें- गोहाना: बर्खास्त पीटीआई टीचरों ने मिनी सचिवालय के बाहर शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका