कैथल: जिले में रोजाना कोई न कोई कर्मचारी यूनियन सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही है. मंगलवार को भी कैथल में आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर यूनियन ने सरकार के खिलाफ अपनी मांगों के लिए नारेबाजी की और प्रदर्शन किया और साथ ही अपने विभाग के अधिकारी पीओ के ऑफिस का घेराव किया.
आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर यूनियन की जिला उपप्रधान कोमल ने कहा कि जितने भी आंगनवाड़ी वर्कर हैं और हेल्पर हैं, उन्हें पिछले 3 महीने से तनख्वाह नहीं दी गई है. जिससे उनको घर चलाना बड़ा मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमसे काम तो निरंतर लिया जा रहा है, लेकिन सरकार हमें तनख्वाह नहीं दे रही.
हालांकि आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने के आदेश दे रखे हैं, लेकिन जो मिड-डे-मील हैं वो घर-घर ये लोग पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के कारण ही जिले के अधिकारी उन पर दबाव बनाते हैं और कहते हैं कि आप आंगनवाड़ी केंद्र को खोलें, लेकिन सरकार के पास से अभी ऐसी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई कि वो आंगनवाड़ी केंद्रों को खोलें.
ये भी पढ़ें- अंबाला में एयरबेस के पास सफाई को लेकर गृहमंत्री अनिल विज ने दिए खास निर्देश