कैथल: हरियाणा विधानसभा चुनाव के ठीक पहले अकाली दल और बीजेपी के रिश्तों में खट्टास आ गई है. चुनाव में कुछ ही दिन बाकी हैं और बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने वाली अकाली दल ने अलग चुनाव चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है.
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी अकाली दल को हरियाणा में 2 से ज्यादा सीटें देने के हक में नहीं थी. वहीं अकाली दल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए में सम्मानजनक सीटों की मांग की थी और यही कारण है कि दोनों दलों के रिश्ते खराब हुए और अकाली दल ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया. अब इस पूरे मामले पर अकाली दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुखबीर मांडी का बड़ा बयान सामने आया है.
ये भी पढ़ें- अकाली दल अकेले लड़ेगा हरियाणा विधानसभा चुनाव, कहा- बीजेपी ने दिया धोखा
बीजेपी ने अकाली दल के साथ किया विश्वासघात- सुखबीर मांडी
सुखबीर मांडी ने कहा है कि बीजेपी ने उनके साथ विश्वासघात किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने नरवाना के अंदर अकाली दल के साथ गठबंधन किया था, लेकिन जब विधानसभा में सीटों के बंटवारे को लेकर बात हुई तो वो टालते रहे और आखिरकार अहंकार में आकर गठबंधन तोड़ दिया.
हम सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव- सुखबीर मांडी
सुखबीर मांडी ने कहा कि भाजपा वाले तो ये भी भूल गए कि हम उस वक्त भी इनके साथ थे जब एनडीए के सभी साथी साथ छोड़ गए थे. सुखबीर मांडी ने कहा कि अब वो अपने दम पर हरियाणा में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
'एसवाईएल के मुद्दे पर हम हरियाणा के साथ'
बता दें कि हरियाणा सरकार में मंत्री कर्णदेव कंबोज ने अकाली दल के अलग चुनाव लड़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अकाली दल हरियाणा में एसवाईएल के मुद्दे पर बीजेपी के साथ नहीं है. इस पर जब सुखबीर मांडी से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि एसवाईएल के मुद्दे पर हम हरियाणा के साथ हैं, लेकिन ये सवाल पंजाब में बीजेपी और कांग्रेस से भी होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के लिए SYL के हक में नहीं था अकाली दल इसलिए नहीं हुआ गठबंधन: कंबोज