कैथल: कैथल में दो सगे भाईयों पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की रिमांड पर चल रहे तीनों आरोपियों की निशानदेही पर सीआईए-2 ने हथियार बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में लिया था.
मामला गुहला के वार्ड नं-9 का है. यहां के निवासी दो भाई अमरजीत सिंह और भाई गुरदीप पर आरोपियों ने हमला कर दिया था. जिसके आरोप में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था. अमरजीत साबुन बेचने का काम करता है.
कैथल में दो भाईयों पर जानलेवा हमला
मामला 14 मई का है जब दोनों भाई अमरजीत सिंह और उसका भाई गुरदीप घर जा रहे थे. उसी दौरान इन तीनों आरोपियों ने गाड़ी से पीछा कर दोनों भाईयों को घेर लिया था और दोनों भाईयों पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों ने दोनों भाइयों पर लाठी, डंडे और गंडासे से हमला किया था और मौके से फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया.
ये भी पढे़ं:-राजनीति के अखाड़े में उतरेंगी बबीता फोगाट, पिता के साथ ज्वाइन करेंगी बीजेपी
एसपी वीरेंद्र के आदेशानुसार मामले की जांच सीआईए-2 पुलिस के सबइंस्पेक्टर जसवंत सिंह की टीम को सौंपी गई. टीम ने कार्रवाई करते हुए चीका के रहने वाले आरोपी सुरेंद्र सिंह, सोनु और गुरजंट सिंह को गिरफ्तार कर लिया. झगड़े की वजह कुछ दिन पूर्व हुई मामुली कहा-सुनी बताई गई है.