कैथल: जिले के गांव कुलतारण में बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां दादी पर अपनी पोती की हत्या का आरोप लगा है. बता दें कि पोती महज 10 दिन की थी. ये आरोप बच्ची की मां सोनिया ने पुलिस को दी शिकायत में लगाया है.
नहलाने के बहाने ले गई थी दादी
सोनिया ने बताया कि जब वह अपनी 10 दिन की बच्ची को दूध पीला रही थी, तभी उसकी सास बिमला बच्ची को नहलाने के बहाने ले गई और जब वापस लाई तो उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद परिवार ने गांव के श्मशान घाट में बच्ची के शव को चुपचाप दफना दिया.
मां ने की शिकायत
सूचना मिलते ही सदर थाना एसएचओ इंस्पेक्टर कंवर सिंह पुलिस टीम के साथ गांव कुलतारण पहुंचे. वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद नायब तहसीलदार ईश्वर सिंह को गांव में भेजा गया. पुलिस ने गांव के लोगों को मौके पर बुलाकर बच्ची का शव श्मशान घाट से बाहर निकाला और इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
बच्ची की मौत सामान्य है या उसकी सच में हत्या की गई है. इसकी तस्वीर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी. पुलिस ने बच्ची की मां सोनिया की शिकायत पर सास बिमला, पति सोनू, जेठ पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.