कैथल: सीवन अनाज मंडी (Sivan Grain Market Kaithal) में आढ़तियों ने प्रदर्शन किया. आढ़तियों को मुताबिक उन्होंने किसानों की पेमेंट में देरी की थी. जिसकी एवज में खरीद एजेंसियों ने आढ़तियों की पेमेंट 9 प्रतिशत ब्याज राशि के साथ काट ली, लेकिन वो राशि ना तो किसानों को दी और ना ही वापस आढ़तियों को. जिसको लेकर सीवन के आढती एसोसिएशन (Aadhti protest sivan grain market) के प्रधान अमरेंद्र सिंह खारा विरोध किया.
उनका कहना है कि जिला के कुछ अधिकारी जानबूझकर उस ब्याज की राशि को जब्त किए हुए हैं. उन्होंने बताया कि सीवन मंडी में ऐसे 26-27 आढती हैं जिनकी लाखों रुपयों की पेमेंट रुकी हुई है. उन्होंने प्रशासन व सरकार से अपील की कि जल्दी से जल्दी किसानों को या उनको ब्याज से काटी गई राशि वापस लौटाई जाए. रअसल हरियाणा सरकार ने नियम बनाया है कि फसल बिकते ही 72 घंटे के अंदर किसानों के खाते में आ जाएगी.
सरकार की तरफ से ये भी कहा गया था कि अगर कोई भी आढ़ती समय सीमा में किसान की पेमेंट का भुगतान नहीं करता तो उसकी पेमेंट में से 9% ब्याज सहित राशि काट ली जाएगी. जब इस बारे में DFSC प्रमोद कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास ऐसे जितने भी किसानों की डिटेल आई थी, हमने उन सभी के खातों में राशि भेज दी है. अगर अब भी किसी आढ़ती या किसान की पेमेंट रुकी है तो वो हमें इसकी डीटेल दे, हम उसकी भी राशि जारी कर देंगे.