कैथल: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. हर रोज 15 से 20 कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. वहीं मंगलवार को भी जिले में 17 नए मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के साथ ही कैथल में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 776 हो गई है. सीएमओ डॉक्टर जय भगवान ने ये जानकारी दी.
17 नए मरीज मिले तो 17 ठीक भी हुए
सीएमओ डॉक्टर जय भगवान ने बताया कि आज कैथल में 17 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. ये कैथल जिले के अलग-अलग जगहों से हैं. साथ ही कैथल में आज 17 कोरोना वायरस के लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी गए हैं.
कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाई
डॉक्टर जय भगवान ने बताया कि कैथल में रिकवरी रेट 70 प्रतिशत है, जो काफी अच्छा माना जाता है. उन्होंने ये भी कहा कि हमने जिले में कोरोना वायरस के टेस्ट की संख्या पहले से बढ़ाकर एक दिन में लगभग 900 कर दी है, जो हर पीएचसी सीएचसी लेवल पर किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण का मामला, कोर्ट ने नगर निगम से मांगा जवाब
कैथल में अब तक मिले कुल 776 मरीजों में से 496 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले में अभी 271 एक्टिव मामले हैं और कोरोना वायरस की वजह से अब तक 9 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
अब तक 85 हजार रु के चालान किए
सीएमओ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हर प्रयास कर रहा है कि लोगों को समझाया जाए कि बिना मास्क लगाए घरों से बाहर ना निकले और अगर बाहर जा रहे हैं तो मास्क लगाकर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे कर्मचारियों की टीम भी गठित कर रखी है जो बिना मास्क लगाए लोगों के चालान करती है. जिले भर में अब तक बिना मास्क लगाए लोगों के 85 हजार रुपये के चालान किए हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के 90 विधायकों का हुआ कोरोना टेस्ट, यहां जानें हर विधायक की कोरोना रिपोर्ट