ETV Bharat / state

कैथल अनाज मंडी में अब तक की गई 13 लाख 62 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद - कैथल अनाज मंडी 13 लाख क्विंटल गेहूं खरीद

कैथल अनाज मंडी में अब तक 13 लाख 62 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है. वहीं अनाज मंडी में किसानों को आ रही परेशानियों को भी हल कर दिया गया है.

kaithal grain market wheat procured
कैथल अनाज मंडी गेहूं की खरीद
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 12:22 PM IST

कैथल: सूबे में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आए दिन हजारों नए कोरोना मरीज हरियाणा में मिल रहे हैं. सूबे में बढ़ते कोरोना के मामले और लॉकडाउन की आशंका को देखते प्रवासी मजदूर भी अपने गृह राज्य पलायन करने पर मजबूर हैं. ऐसे में हरियाणा में फसलों की खरीद पर फर्क पड़ रहा है, लेकिन कैथल अनाज मंडी में फसलों की खरीद जोरों पर हो रही है.

ये भी पढ़ें: दो दिन फसल खरीद बंद रखने से नहीं हुआ फायदा, गेहूं से अटी पड़ी हैं मंडियां

ईटीवी भारत की टीम ने कैथल अनाज मंडी का दौरा कर वहां पर फसलों की खरीद के बारे में जाना. जहां टीम ने पाया कि अनाज मंडी में लगातार किसानों की फसलों की खरीद और उठान कार्य जोरों पर हो रहा है.

कैथल अनाज मंडी में अब तक की गई 13 लाख 62 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद

अब तक 13 लाख 62 हजार क्विंटल अनाज की हो चुकी है खरीद

कैथल अनाज मंडी की बात करें तो अब तक अनाज मंडी में 13 लाख 62 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है. वहीं बात करें उठान की तो 5 लाख से ऊपर फसलों का उठान हो चुका है. अगर बात रोजाना खरीद का करें तो कैथल अनाज मंडी में प्रतिदिन औसतन 3 लाख क्विंटल अनाज की खरीद की जा रही है.

समस्याएं कर दी गई हैं दूर: किसान

वहीं जब टीम ने अनाज मंडी में किसानों से उनको आ रही समस्याओं के बारे में बात की. तो उन्होंने बताया कि हमें खराब मौसम होने की वजह से जो समस्याएं आ रही थी. अब तिरपाल की व्यवस्था कर दी गई है. जिसकी वजह से उनकी समस्या अब दूर हो गई है.

ये भी पढ़ें:किसानों से धोखा या लापरवाही: इंद्री अनाज मंडी में नहीं मिला बारदाना, खुले में सड़कों पर रखा गेहूं

अनाज मंडी में किया जा रहा कोरोना नियमों का पालन- मार्केट कमेटी सचिव

वहीं मार्केट कमेटी सचिव रोशन लाल द्वारा सभी आढ़तियों ,किसानों, मजदूरों,और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो सरकार द्वारा कोरोना को लेकर दिशानिर्देश जारी की गई है. सभी उनका पालन करें. कोई भी अधिकारी आढ़ती,किसान ,मजदूर अगर बिना मास्क दिखा और सोशल डिस्टेंस को तोड़ा. तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

कैथल: सूबे में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आए दिन हजारों नए कोरोना मरीज हरियाणा में मिल रहे हैं. सूबे में बढ़ते कोरोना के मामले और लॉकडाउन की आशंका को देखते प्रवासी मजदूर भी अपने गृह राज्य पलायन करने पर मजबूर हैं. ऐसे में हरियाणा में फसलों की खरीद पर फर्क पड़ रहा है, लेकिन कैथल अनाज मंडी में फसलों की खरीद जोरों पर हो रही है.

ये भी पढ़ें: दो दिन फसल खरीद बंद रखने से नहीं हुआ फायदा, गेहूं से अटी पड़ी हैं मंडियां

ईटीवी भारत की टीम ने कैथल अनाज मंडी का दौरा कर वहां पर फसलों की खरीद के बारे में जाना. जहां टीम ने पाया कि अनाज मंडी में लगातार किसानों की फसलों की खरीद और उठान कार्य जोरों पर हो रहा है.

कैथल अनाज मंडी में अब तक की गई 13 लाख 62 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद

अब तक 13 लाख 62 हजार क्विंटल अनाज की हो चुकी है खरीद

कैथल अनाज मंडी की बात करें तो अब तक अनाज मंडी में 13 लाख 62 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है. वहीं बात करें उठान की तो 5 लाख से ऊपर फसलों का उठान हो चुका है. अगर बात रोजाना खरीद का करें तो कैथल अनाज मंडी में प्रतिदिन औसतन 3 लाख क्विंटल अनाज की खरीद की जा रही है.

समस्याएं कर दी गई हैं दूर: किसान

वहीं जब टीम ने अनाज मंडी में किसानों से उनको आ रही समस्याओं के बारे में बात की. तो उन्होंने बताया कि हमें खराब मौसम होने की वजह से जो समस्याएं आ रही थी. अब तिरपाल की व्यवस्था कर दी गई है. जिसकी वजह से उनकी समस्या अब दूर हो गई है.

ये भी पढ़ें:किसानों से धोखा या लापरवाही: इंद्री अनाज मंडी में नहीं मिला बारदाना, खुले में सड़कों पर रखा गेहूं

अनाज मंडी में किया जा रहा कोरोना नियमों का पालन- मार्केट कमेटी सचिव

वहीं मार्केट कमेटी सचिव रोशन लाल द्वारा सभी आढ़तियों ,किसानों, मजदूरों,और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो सरकार द्वारा कोरोना को लेकर दिशानिर्देश जारी की गई है. सभी उनका पालन करें. कोई भी अधिकारी आढ़ती,किसान ,मजदूर अगर बिना मास्क दिखा और सोशल डिस्टेंस को तोड़ा. तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.