जींदः हरियाणा के जींद में सामान्य अस्पताल के कर्मचारियों ने पिछले पांच महीने से सैलरी ना मिलने पर अपना रोष प्रकट किया. बुधवार को कर्मचारियों ने अस्पताल के पार्क में धरना देकर जमकर नारेबाजी की.
कर्मचारियों का कहना है कि पिछले पांच महीने से उनको वेतन नहीं मिला है और ना ही उनका पीएफ मिला है. कर्मचारियों के मुताबिक बीती एक तारीख को उनका ठेकेदार का टेंडर खत्म हो चुका है लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक उनकी सैलरी नहीं दी गई है.
सरकार के इसी रवैये से नाराज होकर कर्मचारी आज प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मचारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द उनकी मांगे नहीं मानी गई तो उनका धरना लगातार जारी रहेगा.