जींद: कोरोना वायरस के फैलते प्रभाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है. लोग इस लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें, इसके लिए पुलिस भी पूरी कोशिश कर रही है. जींद के पिल्लूखेड़ा थाना क्षेत्र की पुलिस कोरोना को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है. नाके लगाकर पुलिस पूरे क्षेत्र पर नजर बनाए हुए है.
इस बारे में मीडिया से बात करते हुए एसएचओ राकेश कुमार का कहना है कि बिना काम घर से बाहर न निकलने वालें के साथ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं. इस दौरान जो भी वाहन सड़क पर बिना काम और बिना कागजात के मिला तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत उसका चालान किया जाएगा. पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर पूरे क्षेत्र पर नजर बनाए हुए है.
पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान आवारा वाहनों पर घूमने वालों के पिल्लूखेड़ा में करीब 100 वाहनों के लाखों रुपये का चालाना किए हैं. वहीं कागज ना होने पर पुलिस ने करीब 50 वाहनों को इंपाउंड भी किया है. इंपाउंड किए गए वाहनों में अधिकतर मोटरसाइकिल हैं जिनकी वजह से थाने का प्रांगण भी लबालब भर गया है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: खाने की तलाश में सड़कों पर भटक रहे बेजुबान जानवर