यमुनानगरः रादौर में नगरपालिका की ओर से बनाए गए रैन बसेरे में अभी तक किसी भी शरणार्थी ने शरण नहीं ली है. हालांकि पालिका प्रशासन ने यहां जरूरतमंद के रात्रि विश्राम के लिए गद्दों और रजाइयों का प्रबंध किया है.
बीती रात जब हमारी टीम ने रैन बसेरे का निरीक्षण किया तो वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था, जिसके बाद हमारी टीम रादौर के पुराने बस अड्डे पर पहुंची, जहां पर हमें बिहार निवासी राजेंद्र अंदर सोता हुआ मिला. जब हमारी टीम ने उस शख्स को रैन बसेरे के बारे बताया तो उसने कहा कि वो चलने फिरने में असमर्थ है, जिस वजह से वहां तक नहीं जा सकता.
वही जब इस बारे नगरपालिका सचिव अजय वालिया से बात की गई तो उन्होंने बताया की उस व्यक्ति के बारे जानकारी मिली है, उसको व्हील चेयर की जरूरत है. जिसके लिए रेडक्रॉस से बातचीत चल रही है.
वहीं नगरपालिका सचिव ने शहरवासियों से भी अपील करते हुए कहा की अगर उन्हें रात में कोई भी खुले में सोता मिलता है, तो उसकी जानकारी नगरपालिका को दे, ताकि उसे रैन बसेरे में लेकर लाया जा सके.
ये भी पढ़ेंः- हरियाणा सहित पूरे उत्तर भारत में लोहड़ी की धूम, सीएम सहित कई नेताओं ने दी बधाई