ETV Bharat / state

'अगर बृजेंद्र को बीजेपी का टिकट न मिलता को कांग्रेसी बन जाते बीरेंद्र सिंह'

जेजेपी नेता नैना चौटाला ने बीरेंद्र सिंह पर परिवारवाद का आरोप लगाया है. नैना ने कहा कि अगर बीजेपी बीरेंद्र सिंह के बेटे को टिकट नहीं देती तो बीरेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल हो जाते.

नैना चौटाला, विधायक
author img

By

Published : May 6, 2019, 1:09 PM IST

Updated : May 6, 2019, 2:22 PM IST

जींदः डबवाली विधायक नैना चौटाला ने हिसार लोकसभा से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला के लिए उचाना हलके लोधर, तारखा, करसिंधु, सफा खेड़ी सहित विभिन्न गांवों के दौरे किए. इस दौरान नैना चौटाला ने हिसार से बीजेपी उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह पर निशाना साधा.

बीरेंद्र सिंह द्वारा सीएम बनने के बहकावे में आकर अलग पार्टी के बयान पर नैना चौटाला ने कहा कि बीरेंद्र सिंह बेशक सीएम न बन पाया हो. लेकिन दुष्यंत चौटाला के दादा, परदादा सीएम बने हैं. नैना ने कहा कि उनकी आने वाली पीढ़ी भी सीएम बन सकती है. उन्होंने कहा कि बीरेंद्र सिंह राजनीति के लालच में कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए.

बीरेंद्र सिंह पर नैना चौटाला का जुबानी हमला

पढ़ेंः खुलासा: हरियाणा के 223 प्रत्याशियों में से 24 पर दर्ज हैं आपराधिक मामले दर्ज

बीरेंद्र सिंह पर परिवारवाद के आरोप लगाते हुए नैना चौटाला ने कहा कि वो अपने गिरेहबान में झांके. बीरेंद्र सिंह केंद्र में मंत्री हैं, पत्नी विधायक है और अब बेटे को टिकट दिला दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी अगर बीरेंद्र सिंह के बेटे को टिकट नहीं देती तो वो कांग्रेस में शामिल हो जाते क्योंकि इन लोगों को सत्ता की भूख है.

पढ़ेंःकैथल: वोट मांगने पहुंचे JJP प्रत्याशी का विरोध, प्रोग्राम छोड़कर भागे नेता जी!

जींदः डबवाली विधायक नैना चौटाला ने हिसार लोकसभा से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला के लिए उचाना हलके लोधर, तारखा, करसिंधु, सफा खेड़ी सहित विभिन्न गांवों के दौरे किए. इस दौरान नैना चौटाला ने हिसार से बीजेपी उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह पर निशाना साधा.

बीरेंद्र सिंह द्वारा सीएम बनने के बहकावे में आकर अलग पार्टी के बयान पर नैना चौटाला ने कहा कि बीरेंद्र सिंह बेशक सीएम न बन पाया हो. लेकिन दुष्यंत चौटाला के दादा, परदादा सीएम बने हैं. नैना ने कहा कि उनकी आने वाली पीढ़ी भी सीएम बन सकती है. उन्होंने कहा कि बीरेंद्र सिंह राजनीति के लालच में कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए.

बीरेंद्र सिंह पर नैना चौटाला का जुबानी हमला

पढ़ेंः खुलासा: हरियाणा के 223 प्रत्याशियों में से 24 पर दर्ज हैं आपराधिक मामले दर्ज

बीरेंद्र सिंह पर परिवारवाद के आरोप लगाते हुए नैना चौटाला ने कहा कि वो अपने गिरेहबान में झांके. बीरेंद्र सिंह केंद्र में मंत्री हैं, पत्नी विधायक है और अब बेटे को टिकट दिला दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी अगर बीरेंद्र सिंह के बेटे को टिकट नहीं देती तो वो कांग्रेस में शामिल हो जाते क्योंकि इन लोगों को सत्ता की भूख है.

पढ़ेंःकैथल: वोट मांगने पहुंचे JJP प्रत्याशी का विरोध, प्रोग्राम छोड़कर भागे नेता जी!


 

 

एंकर: बीरेंद्र सिंह के बेटे को अगर भाजपा टिकट नहीं देती तो वो कांग्रेस में होते शामिल। कहा डबावाली विधायक नैन चौटाला ने। बेटे एवं जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला के लिए मांगे उचाना हलके में वोट।

खबर: डबावाली विधायक नैना चौटाला ने हिसार लोकसभा से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला के लिए उचाना हलके लोधर, तारखा, करसिंधु, सफा खेड़ी सहित विभिन्न गांवों के दौरे किए। नैना चौटाला का गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। ग्रामीण जनसभाओं में विशेषकर महिलाओं की संख्या ज्यादा दिखाई दी। नैना चौटाला को सुनने के लिए महिलाओं में उत्साह दिखाई दिया। नैना चौटाला ने कहा कि जब दुष्यंत चौटाला सांसद बनेंगे तो जो पहली ग्रांट आएगी उस ग्रांट से काब्रच्छा गांव में पीने के पानी की समस्या को दूर करवाने का काम वो खुद करेंगी।  

नैना चौटाला ने कहा कि वो ज्यादातर सिरसा, हिसार लोकसभा क्षेत्र में घूमी है। दुष्यंत को हिसार लोकसभा में जनता का बहुत ज्यादा समर्थन मिल रहा है। ये सीटें हम ही जीतेंगे। 
भूपेंद्र हुड्डा द्वारा दुष्यंत चौटाला पर परिवार के न होने पर जनता के कैसे होने के बयॉन पर नैना चौटाला ने कहा कि ये राजनीति, परिवार एक ही है। दुष्यंत कैसा है वो जनता ही जानती है। 


बीरेंद्र सिंह द्वारा सीएम बनने के बहकावे में आकर अलग पार्टी दुष्यंत द्वारा बनाने के बयॉन पर नैना चौटाला ने कहा कि बीरेंद्र सिंह बेशक सीएम न बन पाया हो लेकिन दुष्यंत चौटाला का दादा, परदादा सीएम बने है आने वाली पीढ़ी भी सीएम बन सकती है। चौधरी बीरेंद्र सिंह ने तो दुष्यंत को सीएम बनाना नहीं है। बीरेंद्र सिंह राजनीति के लालच में कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए। जो परिवाद के आरोप लगाते है वो अपने गिरेहबान में झांके, बीरेंद्र सिंह केंद्र में मंत्री है, पत्नी विधायक है अब बेटे को टिकट दिला दी। भाजपा अगर बीरेंद्र सिंह के बेटे को टिकट नहीं देती तो वो कांग्रेस में शामिल हो जाते। इन लोगों को सत्ता की भूख है।

बाइट-  नैना चौटाला , विधायक
Last Updated : May 6, 2019, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.