जींद: सोनीपत सांसद रमेश कौशिक ग्रीविएंस कमेटी की बैठक में जींद पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्ष पर जनता को भ्रमित करने के आरोप लगाए. सांसद कौशिक ने कहा कि इस कानून के तहत अब कुल 31300 लोगों को नागरिकता दी जाएगी, लेकिन विपक्ष इनको करोड़ों की संख्या बता कर लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहा है.
उन्होंने कहा कि किसी एक कानून को लाकर बीजेपी ने महात्मा गांधी के सपने को पूरा किया है साथ ही कहा कि पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान में महिलाओं के साथ ज्यादती होती है, इसलिए उनके लिए बड़ी राहत का काम होगा.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर रोजाना पक्ष और विपक्ष में बयान बाजी होती रहती है. लगातार इस कानून के समर्थन और विरोध को लेकर धरने प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं कुछ लोग इस कानून का विरोध करने वालों पर देशद्रोही मुकदमा दर्ज करने की भी बात कह रहे हैं, लेकिन देश मे CAA को लेकर आया ये उबाल कब शांत होगा बस इसी का इंतजार है.
ये भी पढ़िए- जींद: स्वास्थ्य विभाग ने मारी झोलाछाप डॉक्टर की दुकान पर रेड, मामला किया दर्ज