ETV Bharat / state

पांच बच्चों की हत्या मामला: फिर भरी सूनी मां की कोख, दिया लड़के को जन्म - जींद हत्यारा पिता

जब रीना के पति जुम्मादीन को उसके 5 बच्चों की हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था तो उस वक्त रीना नौ महीने की गर्भवति थी और अब रीना ने अपने छठे बच्चे को जन्म दिया है.

mother gave birth to baby boy after murder of her five children in jind
पांच बच्चों की हत्या मामला: फिर भरी सूनी मां की कोख, दिया लड़के को जन्म
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 7:13 PM IST

जींद: जिस मां के 5 बच्चों को उसी के पति ने एक-एक कर मौत के घाट उतार दिया था. अब उसी मां की सूनी गोद दोबारा से भर गई है. 5 बच्चों की हत्या के आरोपी पिता जुम्मादीन की पत्नी रीना ने लड़के को जन्म दिया है. रीना ने छठी बार संतान को जन्म दिया है, लेकिन दुर्भाग्य से ये उसकी इकलौती जीवित बची संतान है.

बता दें कि जब रीना के पति जुम्मादीन को उसके 5 बच्चों की हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था तो उस वक्त रीना नौ महीने की गर्भवति थी और अब रीना ने अपने छठे बच्चे को जन्म दिया है. गौरतलब है कि रीना पहले ही जुम्मादीन को सूली पर चढ़ाने की मांग कर चुकी है. फिलहाल पुलिस ने जुम्मादीन को अदालत के आदेश पर जींद जेल भेज दिया. पुलिस जुम्मादीन को तीन बार रिमांड ले चुकी है और उसे चार बार अदालत में पेश किया जा चुका है. इस दौरान जुम्मादीन ने बार-बार बयान बदले हैं.

ये भी पढ़िए: बेरहम पिता ने 5 साल में 5 बच्चों को उतारा मौत के घाट, तंत्र-मंत्र का शक

क्या है पूरा मामला?

15 जुलाई को रीना और जुम्मादीन की दो बेटियां अचानक गायब हो गई थीं. जिसके बाद दोनों बेटियों का शव पास की ही एक नहर से बरामद किया गया था. जब जुम्मादीन पर पुलिस का दबाव बना तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया. उसने बताया कि 15 जुलाई को उसने अपनी दो मासूम बेटियों को नशा देकर जिंदा नहर में फेंक दिया है और इससे पहले भी वो अपने 3 बच्चों को मौत की नींद सुला चुका है. जुम्माद्दीन ने साल 2012 में अपनी पहली बेटी की हत्या की थी, जिसके बाद उसने दो मासूम लड़कों की भी इसी बीच में हत्या की.

जींद: जिस मां के 5 बच्चों को उसी के पति ने एक-एक कर मौत के घाट उतार दिया था. अब उसी मां की सूनी गोद दोबारा से भर गई है. 5 बच्चों की हत्या के आरोपी पिता जुम्मादीन की पत्नी रीना ने लड़के को जन्म दिया है. रीना ने छठी बार संतान को जन्म दिया है, लेकिन दुर्भाग्य से ये उसकी इकलौती जीवित बची संतान है.

बता दें कि जब रीना के पति जुम्मादीन को उसके 5 बच्चों की हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था तो उस वक्त रीना नौ महीने की गर्भवति थी और अब रीना ने अपने छठे बच्चे को जन्म दिया है. गौरतलब है कि रीना पहले ही जुम्मादीन को सूली पर चढ़ाने की मांग कर चुकी है. फिलहाल पुलिस ने जुम्मादीन को अदालत के आदेश पर जींद जेल भेज दिया. पुलिस जुम्मादीन को तीन बार रिमांड ले चुकी है और उसे चार बार अदालत में पेश किया जा चुका है. इस दौरान जुम्मादीन ने बार-बार बयान बदले हैं.

ये भी पढ़िए: बेरहम पिता ने 5 साल में 5 बच्चों को उतारा मौत के घाट, तंत्र-मंत्र का शक

क्या है पूरा मामला?

15 जुलाई को रीना और जुम्मादीन की दो बेटियां अचानक गायब हो गई थीं. जिसके बाद दोनों बेटियों का शव पास की ही एक नहर से बरामद किया गया था. जब जुम्मादीन पर पुलिस का दबाव बना तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया. उसने बताया कि 15 जुलाई को उसने अपनी दो मासूम बेटियों को नशा देकर जिंदा नहर में फेंक दिया है और इससे पहले भी वो अपने 3 बच्चों को मौत की नींद सुला चुका है. जुम्माद्दीन ने साल 2012 में अपनी पहली बेटी की हत्या की थी, जिसके बाद उसने दो मासूम लड़कों की भी इसी बीच में हत्या की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.