ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने दुष्यंत पर कसा तंज,'गप्पू सीएम बनने के सपने देख रहा है' - uchana manohar lal rally

सीएम ने रविवार को जींद की उचाना विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रेमलता के लिए चुनावी प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने दुष्यंत चौटाला का भरी सभा में मजाक बनाया. सीएम ने कहा कि गप्पू सीएम बनने के सपने देख रहा है.

सीएम
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 11:33 PM IST

जींद: हरियाणा में 21 तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर है. उचाना उम्मीदवार प्रेम लता के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री उचाना पहुंचे और अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. साथ ही मुख्यमंत्री ने दावा किया की हरियाणा में अगली सरकार बीजेपी की होगी.

'मेरे दिल के टुकड़े हजार हुए एक यहां गिरा एक वहां गिरा'
सीएम ने दुष्यंत चौटाला पर तंज कसते हुए शायराना अंदाज में कहा कि मेरे दिल के टुकड़े हजार हुए एक यहां गिरा एक वहां गिरा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गप्पू सीएम के सपने देख रहा है वो छोटे मोटे सपने नहीं देखता. उन्होंने कहा कि जींद में उसका भाई हार गया और बड़ा अब हारने आया है.

मुख्यमंत्री ने दुष्यंत पर कसा तंज, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 75 पार नहीं यमुना पार होगी बीजेपी- दिग्विजय चौटाला

'कांग्रेस के पप्पू को झेलते अब हरियाणा का दुष्यंत का गप्पू आया है'
सीएम ने कहा कि हिसार चुनाव में भी जनता ने हराने के काम किया है. उन्होंने कहा कि सपने तो देखने चाहिए, लेकिन आसमान में उड़ने वाले नहीं पूरे होते और जमीन पर पांव रखने चाहिए. सीएम ने कहा कि पहले हम कांग्रेस के पप्पू को झेलते रहे और अब हरियाणा का दुष्यंत गप्पू आया है गप्पे मारने.

बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का रैली मंच पर पहुंचने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने बुक्के देकर स्वागत किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस औक इनेलो छोड़ कर आए कार्यकर्ताओं का बीजेपी का फटका पहनाकर स्वागत किया. इस अवसर पर सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल भी मौजूद थी.

जींद: हरियाणा में 21 तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर है. उचाना उम्मीदवार प्रेम लता के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री उचाना पहुंचे और अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. साथ ही मुख्यमंत्री ने दावा किया की हरियाणा में अगली सरकार बीजेपी की होगी.

'मेरे दिल के टुकड़े हजार हुए एक यहां गिरा एक वहां गिरा'
सीएम ने दुष्यंत चौटाला पर तंज कसते हुए शायराना अंदाज में कहा कि मेरे दिल के टुकड़े हजार हुए एक यहां गिरा एक वहां गिरा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गप्पू सीएम के सपने देख रहा है वो छोटे मोटे सपने नहीं देखता. उन्होंने कहा कि जींद में उसका भाई हार गया और बड़ा अब हारने आया है.

मुख्यमंत्री ने दुष्यंत पर कसा तंज, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 75 पार नहीं यमुना पार होगी बीजेपी- दिग्विजय चौटाला

'कांग्रेस के पप्पू को झेलते अब हरियाणा का दुष्यंत का गप्पू आया है'
सीएम ने कहा कि हिसार चुनाव में भी जनता ने हराने के काम किया है. उन्होंने कहा कि सपने तो देखने चाहिए, लेकिन आसमान में उड़ने वाले नहीं पूरे होते और जमीन पर पांव रखने चाहिए. सीएम ने कहा कि पहले हम कांग्रेस के पप्पू को झेलते रहे और अब हरियाणा का दुष्यंत गप्पू आया है गप्पे मारने.

बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का रैली मंच पर पहुंचने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने बुक्के देकर स्वागत किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस औक इनेलो छोड़ कर आए कार्यकर्ताओं का बीजेपी का फटका पहनाकर स्वागत किया. इस अवसर पर सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल भी मौजूद थी.

Intro:Body:एंकर- हरियाणा में 21 तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर है उचाना  प्रत्याशी प्रेम लता के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री उचाना  पहुंचे और अनाज मंडी  में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की ! मुख्यमंत्री ने दावा किया की हरयाणा में अगली सरकार बीजेपी की होगी और विपक्ष पप्पू और गप्पू  नाम से सम्बोधित कर जमकर तीर चलाए 


 वीओ -   मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर का  रैली मंच पर पहुंचने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंदर सिंह  ने बुक्के देकर स्वागत  किया!  इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस व इनेलो छोड़ कर लोगो  को  बीजेपी का फटका पहनाकर बीजेपी में शामिल किया ! इस अवसर पर सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल भी मौजूद थे 

बाइट -

वीओ -   सीएम ने दुष्यंत  चौटाला पर तंज कसते हुए शायरना अंदाज में  कहा कि मेरे दिल के टुकड़े हज़ार हुए एक यहां गिरा , एक वहा गिरा ! गप्पू सीएम के सपने देख रहा है छोटे मोटे सपने नही देखता, जींद  में उसका भाई हार गया , बड़ा अब हारने आया, हिसार चुनाव में भी जनता ने हराने के काम किया । सपने तो देखने चाहिए लेकिन आसमान में उड़ने वाले नही पूरे होते । जमीन पर पाव रखने चाहिए 


पहले हम कांग्रेस के पप्पू को झेलते रहे अब हरयाणा का दुष्यंत गप्पू आया है गप्प मारने ।



बाईट - 21 तारीख को कमल के फूल का बटन दबा कर चश्मा , हाथ , व चाबी को ख़तम कर एक तीर से कई निशाने हो जाएंगे !



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.