जींद: सफीदों में एक दुकानदार से हथियार के बल पर लूटपाट करने का मामला समाने आया है. जिसकी शिकायत दुकानदार द्वारा पुलिस को दी गई है. गांव भुसलाना के शकील ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वो सब्जी मंडी से अपनी दुकान का सामान लेकर दोपहर को करीब 12 बजे अपने गांव वापस जा रहा था.
गांव सरना खेडी के नजदीक नहर पर दो अज्ञात बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया. बदमाशों ने देशी हथियार दिखा कर उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके पास से 4500 रुपये और मोबाइल छीन कर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: भौंडसी जेल में फिर मिले मोबाइल और चार्जर, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
इसकी शिकायत शकील ने तुरंत पुलिस को दी. सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जा कर घटना का जायजा लिया और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.