जींद: गांव अमरेहड़ी में शनिवार शाम को दो पक्षों में खूब लाठी डंडे चले. दोनों पक्षों में खाली प्लॉट में कूड़ा डालने को लेकर विवाद शुरू हुआ. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. झगड़े में तीन लोग घायल भी हो गए.
वहीं एक पक्ष ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने उलटा हमें ही कहना शुरू कर दिया कि खाली प्लॉट में तो कूड़ा डाल ही सकते हैं.