जींदः कोरोना महामारी को लेकर लगे लॉकडाउन के बीच पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. देश के साथ-साथ प्रदेश में भी पुलिस दिन रात चप्पे-चप्पे पर नजर रखी हुई है. इसी कड़ी में जींद में भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. उच्च अधिकारी अपने-अपने अंदाज में पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी ईमानदारी से निभाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
'कोरोना से लड़ाई आसान नहीं'
जींद के डीएसपी ने पुलिस कर्मियों को अपने अलग अंदाज में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को मोटिवेट किया है. वहीं दूसरी और एसएचओ ने भी पुलिसकर्मियों से इस महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह से सचेत रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ाई में पारिवारिक दिक्कतें सामने जरूर आएंगी, लेकिन हमारी ड्यूटी इन सब से ऊपर है. उन्होंने कहा कि हमे अपना बेस्ट देना है, ये हमारी ड्यूटी है.
12 घंटे ड्यूटी पर तैनाती
वहीं पुलिसकर्मियों से डीएसपी ने कहा कि 12-12 घंटे ड्यूटी करने के लिए ऊपर से सख्त हिदायत दी गई है. उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान घर जाने की कोशिश न करो, कहीं नहीं जाना है 10-15 दिन का काम और है. डीएसपी ने कहा कि अगर हमारी ड्यूटी बढ़िया होगी तो देश जीत जाएगा और महामारी कोरोना हार जाएगी. जिससे लोगों का पुलिस प्रशासन पर भी विश्वास बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा सुरक्षित रहेगा तो किस की वजह से, आप सब की वजह से.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में 524 तबलीगी जमात से जुड़े लोग क्वारंटीन, 89 विदेशी भी शामिल