जींद: हरियाणा में नशे का कारोबार लगातार फलता फूलता जा रहा है. हजारों युवा इसकी गिरफ्त में आकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत जींद पुलिस ने एक सराहनीय काम कर दिखाया है.
जींद पुलिस की सीआईए टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर करीब 2 करोड़ 65 लाख रुपये की स्मैक और हेरोइन की खेप पकड़ी है. इससे पहले भी जींद पुलिस नशा सप्लायर की एक बड़ी खेप पकड़ चुकी है, जिसकी मार्केट में कीमत इससे भी कहीं ज्यादा थी.
नशा तस्करों पर कसे जा रहे इस शिकंजे को लेकर डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि सीआईए टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर उन्होंने यूपी के अहमद हुसैन को जींद के पटियाला चौक से भारी मात्रा में नशे के साथ गिरफ्तार किया है.
अहमद हुसैन से 1 किलो 900 ग्राम स्मैक और करीब 600 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. अहमद हुसैन ने पूछताछ में बताया कि वो लखनऊ से ये नशा लेकर जींद में किसी को डिलीवरी करने आया था. फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की जांच कर रही है और जल्द ही ये पता लगा लिया जाएगा कि ये नशा कहां से आता है.
ये भी पढ़ें- चरखी दादरी: साइट हैक करके एयरफोर्स के एयरमैन परीक्षा परीक्षा की पेपर हल करा रहे गिरोह का भंड़ाफोड़