ETV Bharat / state

पीएम मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा के लिए पंजीकरण में सर्दी की छुट्टी बनी समस्या, जानिए कैसे - परीक्षा पर चर्चा

Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पर ऑनलाईन चर्चा के लिए होने वाले पंजीकरण में स्कूलों का शीतकालीन अवकाश समस्या बन गया है. रजिस्ट्रेशन 12 जनवरी तक किया जाना है जबकि स्कूलों की छुट्टियां 15 जनवरी तक हैं.

Pariksha Pe Charcha
Pariksha Pe Charcha
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 8, 2024, 9:59 PM IST

जींद: शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा पर चर्चा की ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाए जा रहे हैं. लेकिन स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के कारण यह पंजीकरण पूरा नहीं हो रहा हैं. इस प्रतियोगिता में केवल विद्यार्थी ही नहीं, उनके अभिभावक और शिक्षक भी भाग लेंगे. इसके लिए दोनों का पंजीकरण करवाया जाना है.

पंजीकरण की जिम्मेदारी सभी स्कूल और कक्षा प्रभारियों को दी गई है, लेकिन स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के कारण अध्यापकों को ये काम पूरा करने में परेशानी हो रही है. ऐसे में अध्यापक और कक्षा प्रभारी इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों को प्रेरित तो कर रहे हैं, लेकिन इसका उतना रुझान नहीं मिल पा रहा है. निदेशालय की ओर से 12 जनवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए गए हैं. जबकि स्कूलों में 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश हैं.

दरअसल विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विद्यार्थियों और अभिभावकों से चर्चा करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए शिक्षा मंत्रालय विद्यार्थियों और अभिभावकों की ऑनलाइन प्रतियोगिता करवा रहा है. इसके लिए 12 जनवरी तक पंजीकरण करवाना है, लेकिन प्रतियोगिता में छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को शामिल किया जाना है.

10वीं से 12वीं के 24 हजार विद्यार्थियों और शिक्षकों को विभाग की ओर से ई-अधिगम योजना के तहत टेबलेट दिए गए हैं. जिस पर अध्यापक विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता के बारे में अपडेट दे सकते हैं. परेशानी छठी से नौवीं तक लगभग 30 हजार विद्यार्थियों के लिए है. अधिकांश विद्यार्थी ऐसे हैं जिनके पास मोबाइल नहीं है. ऐसे में विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन करवाने में परेशानी आ रही है.

जिला शिक्षा अधिकारी विजय लक्ष्मी ने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से प्रतियोगिता के लिए लिंक जारी किया गया है. जो निदेशालय के माध्यम से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिया गया है. जिला कार्यालय की ओर से इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों की जिम्मेदारी लगाई गई है. बीईओ को विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया है, जिसके लिए सभी स्कूल व कक्षा प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत छात्रों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, तनाव दूर करने के देंगे टिप्स

ये भी पढ़ें- परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम: पलवल के छात्र से रूबरू हुए पीएम मोदी, छात्र प्रशांत ने पूछा पीएम से सवाल

जींद: शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा पर चर्चा की ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाए जा रहे हैं. लेकिन स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के कारण यह पंजीकरण पूरा नहीं हो रहा हैं. इस प्रतियोगिता में केवल विद्यार्थी ही नहीं, उनके अभिभावक और शिक्षक भी भाग लेंगे. इसके लिए दोनों का पंजीकरण करवाया जाना है.

पंजीकरण की जिम्मेदारी सभी स्कूल और कक्षा प्रभारियों को दी गई है, लेकिन स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के कारण अध्यापकों को ये काम पूरा करने में परेशानी हो रही है. ऐसे में अध्यापक और कक्षा प्रभारी इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों को प्रेरित तो कर रहे हैं, लेकिन इसका उतना रुझान नहीं मिल पा रहा है. निदेशालय की ओर से 12 जनवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए गए हैं. जबकि स्कूलों में 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश हैं.

दरअसल विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विद्यार्थियों और अभिभावकों से चर्चा करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए शिक्षा मंत्रालय विद्यार्थियों और अभिभावकों की ऑनलाइन प्रतियोगिता करवा रहा है. इसके लिए 12 जनवरी तक पंजीकरण करवाना है, लेकिन प्रतियोगिता में छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को शामिल किया जाना है.

10वीं से 12वीं के 24 हजार विद्यार्थियों और शिक्षकों को विभाग की ओर से ई-अधिगम योजना के तहत टेबलेट दिए गए हैं. जिस पर अध्यापक विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता के बारे में अपडेट दे सकते हैं. परेशानी छठी से नौवीं तक लगभग 30 हजार विद्यार्थियों के लिए है. अधिकांश विद्यार्थी ऐसे हैं जिनके पास मोबाइल नहीं है. ऐसे में विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन करवाने में परेशानी आ रही है.

जिला शिक्षा अधिकारी विजय लक्ष्मी ने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से प्रतियोगिता के लिए लिंक जारी किया गया है. जो निदेशालय के माध्यम से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिया गया है. जिला कार्यालय की ओर से इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों की जिम्मेदारी लगाई गई है. बीईओ को विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया है, जिसके लिए सभी स्कूल व कक्षा प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत छात्रों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, तनाव दूर करने के देंगे टिप्स

ये भी पढ़ें- परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम: पलवल के छात्र से रूबरू हुए पीएम मोदी, छात्र प्रशांत ने पूछा पीएम से सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.