जींद: रोहतक रोड पर एक जेसीबी मशीन के नीचे आ जाने के कारण एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जेसीबी का ड्राइवर मौके पर से फरार हो गया. मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को सामान्य अस्पताल पहुंचा कर जांच कर रही है. शव का अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
पुलिस जांच अधिकारी जितेन्द्र ने बताया कि रोहतक रोड पर एक जेसीबी मशीन के नीचे आने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला की अभी तक कोई शिनाख्त हो पाई है. जेसीबी का ड्राइवर मौके से फरार है. पुलिस ने शव को सामान्य अस्पताल पहुंचाकर कार्रवाई शुरू कर दी है.