ETV Bharat / state

गोल्ड जीतकर घर लौटी पहलवान प्रिया मलिक का हुआ भव्य स्वागत, कहा अगला लक्ष्य ओलंपिक - वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप हंगरी

हरियाणा की बेटी प्रिया मलिक ने (haryana wrestler priya malik) हंगरी में हुई वर्ल्ड कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप 2021 (World Cadet Wrestling Championship) में गोल्ड मेडल हासिल किया है. इस उपलब्धि पर उन्हें देशभर से ढेरों शुभकामनाएं हासिल हो रही हैं. वहीं सोमवार को घर पहुंचने पर प्रिया का जोरदार स्वागत भी हुआ.

haryana wrestler priya malik
haryana wrestler priya malik
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 8:40 PM IST

जींद: हरियाणा के जींद जिले के निडानी गांव की पहलवान बेटी प्रिया मलिक (priya malik) ने देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. 16 वर्षीय प्रिया मलिक ने हंगरी में आयोजित हुई विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप (World Cadet Wrestling Championship) में गोल्ड मेडल हासिल किया है. टोक्यो ओलंपिक में वेट लिफ्टर मीराबाई चानू के सिल्वर मेडल जीतने के अगले ही दिन प्रिया मलिक ने हंगरी में हुई वर्ल्ड कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप में ये उपलब्धि हासिल की. जिसके बाद वे पूरे देश में छा गई. प्रधानमंत्री से लेकर बॉलीवुड की हस्तियां और कई खिलाड़ियों ने प्रिया को शुभकामनाएं दी.

वहीं गोल्ड मेडल लेकर प्रिया सोमवार को अपने गां निडानी में पहुंची. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. प्रिया ने हंगरी के बुडापेस्ट में वर्ल्ड कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप के 73 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. इससे पहले भी प्रिया ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. जिसमें 2019 में पुणे में आयोजित खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल, 2019 में दिल्ली में आयोजित 17वें स्कूल गेम्स में गोल्ड मेडल और 2020 में पटना में आयोजित नेशनल कैडेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल.

गोल्ड जीतकर घर लौटी पहलवान प्रिया मलिक का हुआ भव्य स्वागत, कहा अगला लक्ष्य ओलंपिक

ये भी पढ़ें- हरियाणा: पहलवान प्रिया मलिक ने विश्व कैडेट चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, सीएम ने दी बधाई

घर पहुंचने पर प्रिया मलिक ने कहा कि मेडल जीतने के बाद जो प्यार मिल रहा उसकी बड़ी खुशी हो रही है. इस प्रतियोगिता में सबसे कठिन मुकाबला रूस की खिलाड़ी के साथ था. इस प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने के बाद अब उनका अगला लक्ष्य ओलंपिक है. प्रिया ने अपनी जीत का श्रेय अपने परिवार और कोच को दिया. प्रिया के कोच, परिजन और ग्रामीण उनकी इस जीत को लेकर गदगद हैं.

बता दें कि, वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की महिला पहलवान प्रिया मलिक ने बेलारूस की पहलवान को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. प्रिया की उस उपलब्धि पर उन्हें देश के पीएम से लेकर हरियाणा के सीएम तक हर किसी ने बधाई दी थी. प्रिया बधाई देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट किया था कि भारत और हरियाणा के मान-सम्मान को चार चांद लगाने वाली बेटी, कुश्ती खिलाड़ी प्रिया मलिक को वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर हार्दिक शुभकामनाएं.

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics: तो ये है बॉक्सर विकास कृष्ण के हारने की असली वजह

जींद: हरियाणा के जींद जिले के निडानी गांव की पहलवान बेटी प्रिया मलिक (priya malik) ने देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. 16 वर्षीय प्रिया मलिक ने हंगरी में आयोजित हुई विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप (World Cadet Wrestling Championship) में गोल्ड मेडल हासिल किया है. टोक्यो ओलंपिक में वेट लिफ्टर मीराबाई चानू के सिल्वर मेडल जीतने के अगले ही दिन प्रिया मलिक ने हंगरी में हुई वर्ल्ड कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप में ये उपलब्धि हासिल की. जिसके बाद वे पूरे देश में छा गई. प्रधानमंत्री से लेकर बॉलीवुड की हस्तियां और कई खिलाड़ियों ने प्रिया को शुभकामनाएं दी.

वहीं गोल्ड मेडल लेकर प्रिया सोमवार को अपने गां निडानी में पहुंची. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. प्रिया ने हंगरी के बुडापेस्ट में वर्ल्ड कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप के 73 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. इससे पहले भी प्रिया ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. जिसमें 2019 में पुणे में आयोजित खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल, 2019 में दिल्ली में आयोजित 17वें स्कूल गेम्स में गोल्ड मेडल और 2020 में पटना में आयोजित नेशनल कैडेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल.

गोल्ड जीतकर घर लौटी पहलवान प्रिया मलिक का हुआ भव्य स्वागत, कहा अगला लक्ष्य ओलंपिक

ये भी पढ़ें- हरियाणा: पहलवान प्रिया मलिक ने विश्व कैडेट चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, सीएम ने दी बधाई

घर पहुंचने पर प्रिया मलिक ने कहा कि मेडल जीतने के बाद जो प्यार मिल रहा उसकी बड़ी खुशी हो रही है. इस प्रतियोगिता में सबसे कठिन मुकाबला रूस की खिलाड़ी के साथ था. इस प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने के बाद अब उनका अगला लक्ष्य ओलंपिक है. प्रिया ने अपनी जीत का श्रेय अपने परिवार और कोच को दिया. प्रिया के कोच, परिजन और ग्रामीण उनकी इस जीत को लेकर गदगद हैं.

बता दें कि, वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की महिला पहलवान प्रिया मलिक ने बेलारूस की पहलवान को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. प्रिया की उस उपलब्धि पर उन्हें देश के पीएम से लेकर हरियाणा के सीएम तक हर किसी ने बधाई दी थी. प्रिया बधाई देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट किया था कि भारत और हरियाणा के मान-सम्मान को चार चांद लगाने वाली बेटी, कुश्ती खिलाड़ी प्रिया मलिक को वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर हार्दिक शुभकामनाएं.

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics: तो ये है बॉक्सर विकास कृष्ण के हारने की असली वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.