जींद: उचाना अनाज मंडी में चल रहे किसानों के धरने पर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम चढूनी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब 27 को दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन की रणनीति तैयार करने के लिए देशभर से किसान नेता शिरकत करेंगे. दिल्ली में बैठक के बाद किसान यूनियन राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन की घोषणा करेंगे.
किसान नेता चढूनी ने बताया कि 20 सितम्बर को तीन अध्यादेशों को रद्द करने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में रोड जाम किए जाएंगे. इसी मुद्दे को लेकर 25 को देश बंद का ऐलान किया है. 27 सितम्बर को दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की बैठक बुलाकर इस आंदोलन को पूरे देश में एक समय हो, एक तरह का हो, एक ही मांगों पर हो इसको लेकर प्लानिंग बनाई जाएगी.
पंजाब अकाली दल की नेता और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर के इस्तीफा देने पर भाकियू प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि उनका हम धन्यवाद करते हैं, लेकिन दिया तो उन्होंने भी बेशर्मी से ही है. पंजाब के लोगों ने दबाव डाल दिया. इनको लगा कि पंजाब इनके हाथ से गया. तब इन्होंने इस्तीफा दिया है.
उन्होंने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ जो मतदाता थे, उन्होंने वोट दिए. चुनाव में प्रचार था कि देवीलाल का पड़पौता है, देवीलाल का रूप है. दुष्यंत चौटाला ने हमारी वोटों को क्यों बीजेपी को बेच दिया. फिर बयान दे रहे हैं कि ये अध्यादेश किसान हित में है. दुष्यंत चौटाला को चाहिए कि वो बीजेपी से अपना समर्थन वापस ले. नहीं तो आने वाले समय में गांव में लोग घुसने नहीं देंगे.
ये भी पढ़ें: 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर पंजीकरण करने की समय सीमा बढ़ाई गई