ETV Bharat / state

ईटीवी भारत हरियाणा पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई जींद एनकाउंटर की पूरी घटना - जींद एनकाउंटर गोहाना पुलिसकर्मियों की हत्या

गोहाना पुलिसकर्मी हत्याकांड के बाद जींद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. ईटीवी भारत हरियाणा ने मुठभेड़ के बाद प्रत्यक्षदर्शियों से जानने की कोशिश की वहां कब-कब क्या हुआ?

ground report of jind encounter
ground report of jind encounter
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 9:11 AM IST

Updated : Jul 1, 2020, 2:16 PM IST

जींद: सोनीपत के गोहाना में गश्त के दौरान हमलावरों ने दो पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी. सोनीपत पुलिस को सूचना मिली कि इस घटना से संबंधित कुछ बदमाश जींद में छुपे हैं. जिसके बाद दबिश देने गई सोनीपत पुलिस पर बदमाशों ने हमला किया. खबर है कि मुठभेड़ में एक बदमाश मारा गया और एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. जिनमें दो की हालत गंभीर है. मुठभेड़ के बाद ईटीवी भारत हरियाणा की टीम मुठभेड़ वाली जगह पहुंची और ये पता लगाने की कोशिश की वहां आखिर हुआ क्या था.

ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस को देखते ही बदमाशों ने उनपर चाकू और पत्थरों से हमला कर दिया. पहले तो उन्हें समझ ही नहीं आया कि कौन किसपर, क्यों हमला कर रहा है. बाद में घायल पुलिसकर्मियों के स्थानीयों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.

ईटीवी भारत हरियाणा पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई जींद एनकाउंटर की पूरी घटना

गोहाना पुलिसकर्मी हत्याकांड के बाद सोनीपत पुलिस को खबर मिली कि जींद में कुछ बदमाश छुपे हुए हैं. गोहाना हत्याकांड से उन बदमाशों के तार जुड़े हो सकते हैं. इसी सूचना पर सोनीपत पुलिस जींद में बदमाशों को पकड़ने पहुंची. बदमाश किराये पर एक मकान में रहे रहे थे. जैसे ही बदमाशों ने पुलिस को देखा तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाशों ने चाकू और पत्थर से पुलिसकर्मियों पर हमला किया.

जवाब में पुलिसकर्मियों ने भी फायरिंग की. इस वारदात में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिनमें दो की हालत गंभीर है. वहीं वारदात में एक बदमाश के ढेर होने की भी सूचना है. मुठभेड़ में मारे गए बदमाश का नाम अंकित बताया जा रहा है. खबर है कि मुठभेड़ के बाद संदीप नाम के बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

क्या था पूरा मामला?

सोनीपत के गोहाना में गश्त के दौरान दो पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों पुलिसकर्मी बरोदा थाना के अंतर्गत आने वाली बुटाना चौकी में तैनात थे. गोहाना में गश्त के दौरान कांस्टेबल रविन्द्र और एसपीओ की गोली मारकर हत्या की गई.

जानकारी के मुताबिक, बुटाना चौकी में तैनात एसपीओ कप्तान व हवलदार रविंद्र सोमवार रात को करीब 12 बजे गश्त के लिए चौकी से निकले थे. कुछ बदमाशों ने बंद पड़े हरियाली सेंटर के पास दोनों पुलिस कर्मियों की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद बदमाश फरार हो गए.

जींद: सोनीपत के गोहाना में गश्त के दौरान हमलावरों ने दो पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी. सोनीपत पुलिस को सूचना मिली कि इस घटना से संबंधित कुछ बदमाश जींद में छुपे हैं. जिसके बाद दबिश देने गई सोनीपत पुलिस पर बदमाशों ने हमला किया. खबर है कि मुठभेड़ में एक बदमाश मारा गया और एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. जिनमें दो की हालत गंभीर है. मुठभेड़ के बाद ईटीवी भारत हरियाणा की टीम मुठभेड़ वाली जगह पहुंची और ये पता लगाने की कोशिश की वहां आखिर हुआ क्या था.

ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस को देखते ही बदमाशों ने उनपर चाकू और पत्थरों से हमला कर दिया. पहले तो उन्हें समझ ही नहीं आया कि कौन किसपर, क्यों हमला कर रहा है. बाद में घायल पुलिसकर्मियों के स्थानीयों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.

ईटीवी भारत हरियाणा पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई जींद एनकाउंटर की पूरी घटना

गोहाना पुलिसकर्मी हत्याकांड के बाद सोनीपत पुलिस को खबर मिली कि जींद में कुछ बदमाश छुपे हुए हैं. गोहाना हत्याकांड से उन बदमाशों के तार जुड़े हो सकते हैं. इसी सूचना पर सोनीपत पुलिस जींद में बदमाशों को पकड़ने पहुंची. बदमाश किराये पर एक मकान में रहे रहे थे. जैसे ही बदमाशों ने पुलिस को देखा तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाशों ने चाकू और पत्थर से पुलिसकर्मियों पर हमला किया.

जवाब में पुलिसकर्मियों ने भी फायरिंग की. इस वारदात में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिनमें दो की हालत गंभीर है. वहीं वारदात में एक बदमाश के ढेर होने की भी सूचना है. मुठभेड़ में मारे गए बदमाश का नाम अंकित बताया जा रहा है. खबर है कि मुठभेड़ के बाद संदीप नाम के बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

क्या था पूरा मामला?

सोनीपत के गोहाना में गश्त के दौरान दो पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों पुलिसकर्मी बरोदा थाना के अंतर्गत आने वाली बुटाना चौकी में तैनात थे. गोहाना में गश्त के दौरान कांस्टेबल रविन्द्र और एसपीओ की गोली मारकर हत्या की गई.

जानकारी के मुताबिक, बुटाना चौकी में तैनात एसपीओ कप्तान व हवलदार रविंद्र सोमवार रात को करीब 12 बजे गश्त के लिए चौकी से निकले थे. कुछ बदमाशों ने बंद पड़े हरियाली सेंटर के पास दोनों पुलिस कर्मियों की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद बदमाश फरार हो गए.

Last Updated : Jul 1, 2020, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.