जींद: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. अब चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें से तीन लोग जिले की मंडी से सब्जी खरीद कर बेचते थे. तीन में से दो छातर गांव के रहने वाले हैं और एक संगतपुरा का रहने वाला है. चौथा व्यक्ति घसो कलां का रहने वाला है, जो दिल्ली के मुखर्जी नगर से कोचिंग लेता था
सिविल सर्जन डॉ. जयभगवान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सब्जी बेचने वाल तीनों लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव बुधवार देर रात साढ़े नौ बजे आई है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम इन लोगों के संपर्क में आए अन्य लोगों की पहचान करने में जुट गई है. वहीं घसो कलां निवासी की रिपोर्ट बुधवार सुबह को ही मिल गई थी. वो 18 अप्रैल को गांव आया था.
ये भी जानें-हर अस्पताल में होगा कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला के लिए लेबर रूम- स्वास्थ्य मंत्री
नए मामलों के आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 हो गई है. इनमें से दो युवक पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं. कुल एक्टिव केस 12 हैं. घसो कलां निवासी युवक ने खुद उचाना के नागरिक अस्पताल में पहुंचकर चार मई को कोरोना सैंपल दिया था. कोरोना पॉजिटिव युवक को स्वास्थ्य विभाग ने पीजीआई रोहतक भेज दिया है.
जिलाधीश डॉ. आदित्य दहिया ने बताया कि संगतपूरा गांव में एक और0 छातर गांवों में दो कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाया गए हैं. इस क्षेत्र में कोरोना वायरस का और अधिक फैलाव न हो इसके लिए संगतपूरा और छातर गांवों को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. आसपास के कई क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है. इन क्षेत्रों के लिए जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजय शर्मा को डयूटी मैजिस्टेट नियुक्त किया गया है.