जींद: पटियाला से रोहतक जा रही हरियाणा रोडवेज की एक बस में दो रोडवेज कर्मचारियों की वजह से बड़ा ड्रामा हुआ. बस में मौजूद नरवाना डिपो की वर्कशॉप में वाशिंग बॉय और नरवाना उड़नदस्ते के ड्राइवर के बीच झगड़ा हो गया.
इस कारण यात्रियों को काफी परशानियों का सामना करना पड़ा. फिलहाल, दोनों कर्मचारियों को जीएम रोडवेज ने निलंबित कर दिया है. दोनों कर्मचारियों के झगड़े का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार वाशिंग बॉय राममेहर जींद जाने के लिए पटियाला से नरवाना आई बस में सवार हुआ था. उसी दौरान नरवाना उड़नदस्ते का ड्राइवर नरेन्द्र शर्मा भी बस में सवार हो गया. आरोप है कि नरेन्द्र शर्मा शराब के नशे में था और उसने बस के चालक और परिचालक को बस रोकने के लिए कहा.
जब बस नहीं रोकी तो उसने अपने मोबाइल से वीडियो बनानी शुरू कर दी और कहा कि वो चालक और परिचालक की शिकायत अधिकारियों को करेगा. इसी बीच राममेहर ने नरेन्द्र को रोकने का प्रयास किया तो झगड़ा शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें- परीक्षा केंद्र के अंदर सरपंच के बेटे पर लगे हेड कांस्टेबल से बदतमीजी के आरोप
इसके बाद ड्राइवर ने बस उचाना थाने में जाकर रोक दी. पुलिस अधिकारियों के समझने के बाद ये मामला शांत हो पाया. मामले पर संज्ञान लेते हुए जीएम बृजेन्द्र सिंह ने दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर जांच शुरू कर दी है.