जींद: शहर का नागरिक अस्पताल अपनी बदहाली को लेकर तो पहले ही चर्चा में था, लेकिन अब यहां का एक डॉक्टर भी कारनामे करने लगा है. जो स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर नशे से दूर रहने के लिए अनेक कार्यक्रम भी आयोजित करता रहता है, उसी स्वास्थ्य विभाग का डॉक्टर दिनेश दहिया शराब के नशे में अस्पताल पहुंच गया.
जब मरीजों ने डॉक्टर को नशे में लड़खड़ाते देखा तो मरीजों के होश उड़ गए और डॉक्टर को देखने से लग रहा था कि वो पूरी तरह से शराब के नशे में धुत है. जब ईटीवी भारत हरियाणा टीम इस नजारे को कैद करने पहुंची तो नशे में धुत डॉक्टर ने यहां से निकलने में ही भलाई समझी और नशे में टल्ली होकर अपनी गाड़ी को लेकर चलता बना.
डॉक्टर की तरफ से शराब के नशे में ड्यूटी पर आने की शिकायत जब अस्पताल प्रशासन को की गई तो डिप्टी सीएमओ पाले राम ने कहा कि ये बच्चों का डॉक्टर है और उनके संज्ञान में मामला अभी तक नहीं आया है. उन्होंने कहा वो मामले की जांच करवाएंगे और आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी, लेकिन सवाल खड़ा होता है कि आखिर डॉक्टर का मेडिकल क्यों नहीं करवाया गया. क्या अस्पताल प्रशासन भी डॉक्टर को बचाने में लगा है.