जींद: दीपेंद्र हुड्डा ने पीएम मोदी की रोहतक में आयोजित 'विजय संकल्प रैली' पर निशाना साधा. हुड्डा ने कहा कि हरियाणा बीजेपी पूरी तरह से भूपेंद्र सिंह हुड्डा से घबराई हुई है, क्योंकि ये खुद प्रधानमंत्री है. उन्होंने कहा कि पीएम पिछले कुछ समय से लगातार रोहतक आ रहे हैं. जिससे साफ है कि बीजेपी भूपेंद्र हुड्डा से मुकाबले में स्थिति में आज भी नहीं है.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि रोहतक लोकसभा सीट जीतने के बावजूद भी भाजपा अपनी इस जीत पर विश्वास नहीं कर पा रही है. प्रदेश संगठन में बदलाव पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हाईकमान ने जो फैसला लिया है, वो देर से लिया है पर दुरुस्त फैसला है और अब प्रदेश कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ेगी, क्योंकि भाजपा ने पिछले 5 वर्षों में कोई विकास नहीं किया है और प्रदेश में अनेक उद्योग और फैक्ट्रियां बंद होने की कगार पर आ गई है और किसी भी आईएमटी का शुभारंभ सरकार नहीं कर पाई है.
जब उनसे पूछा गया कि प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने सीधे-सीधे भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट कर दिया है दीपेंद्र हुड्डा ने इस सवाल पर खुशी तो जताई, लेकिन गोलमोल जवाब देते नजर आए.
दीपेंद्र सिंह हुड्डा से जब सवाल किया गया क्या कांग्रेस हरियाणा में बसपा से गठबंधन करेगी उन्होंने जवाब दिया अपने बलबूते पर चुनाव लड़ने में सक्षम है राजनीति में आज के दौर में सभी प्रकार की संभावनाएं बनी रहती है.