ETV Bharat / state

हरियाणा: 4 फीट पानी में आखिर क्यों उतरे बीजेपी विधायक, वजह कर देगी हैरान

जींद के कई गांवों में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. जिसे देखते हुए रविवार को जींद के भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा (Krishna Middha) ने इन गांवों का दौरा किया और खुद भी सड़कों पर जमा चार फीट तक पानी में उतरे.

BJP MLA Dr. Krishna Middha
BJP MLA Dr. Krishna Middha
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 7:02 PM IST

जींद: पिछले दिनों हुई तेज बारिश के बाद जींद क्षेत्र के कई गांव ऐसे हैं जहां अब तक भी बरसाती पानी की निकासी नहीं हो पाई है. इसी के चलते ग्रामीणों ने जींद के भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा से उनके गांव में आकर जायजा लेने की बात कही थी. जिस पर रविवार को विधायक अपनी टीम के साथ गांव ईंटल कलां पहुंचे और ग्रामीणों की शिकायतों को सुना. हालांकि विधायक द्वारा बीडीपीओ सोमबीर कादियान से लगातार फोन कर बरसाती पानी निकासी करवाए जाने की बात कही जा रही थी, लेकिन बीडीपीओ द्वारा विधायक के दिशा-निर्देशों को लगातार अनदेखा किया जाता रहा.

रविवार को विधायक ने खुद सिंचाई विभाग की मैकेनिकल डिवीजन करनाल से बात की और पंपसेट मंगवा कर बरसाती पानी निकासी के कार्य को शुरू करवाया. विधायक लगभग तीन घंटे तक गांव में रहे. विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने पूरे गांव का दौरा किया. इस दौरान वे खुद भी जलभराव वाले रास्तों पर घूमे और एक-एक ग्रामीण से बातचीत कर उनकी समस्या को सुना. यहां ग्रामीणों ने बताया कि बरसाती पानी की निकासी समस्या को लेकर अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन अबतक भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.

गांवों में जलभराव की समस्या को देखने भाजपा विधायक उतरे पानी में

ये भी पढ़ें- हरियाणा: गड्ढे में गिर गई थी गाय, पुलिस ने इस तरह बचाई जान, देखें वीडियो

विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उन्हें निकट भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी. विधायक ने कहा कि जींद शहर और गांवों में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है. सरकार अंत्योदय योजना के तहत काम कर रही है. गांवों से बरसाती पानी की निकासी न होने पर लगातार बीडीपीओ को अवगत करवा रहे थे, लेकिन आश्वासन ही मिल रहा था. ऐसे में उन्होंने सिंचाई विभाग की मैकेनिकल डिवीजन करनाल से पंप सेटों को मंगवा कर बरसाती पानी की निकासी करवाई है.

उन्होंने कहा कि अधिकारियों की इस लापरवाही को लेकर वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार गांवों का शहरों की तर्ज पर विकास करवा रही है. अगर अधिकारी इसे लेकर कोताही बरतेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. विकास कार्यों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Haryana Weather Update 25 July: अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

जींद: पिछले दिनों हुई तेज बारिश के बाद जींद क्षेत्र के कई गांव ऐसे हैं जहां अब तक भी बरसाती पानी की निकासी नहीं हो पाई है. इसी के चलते ग्रामीणों ने जींद के भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा से उनके गांव में आकर जायजा लेने की बात कही थी. जिस पर रविवार को विधायक अपनी टीम के साथ गांव ईंटल कलां पहुंचे और ग्रामीणों की शिकायतों को सुना. हालांकि विधायक द्वारा बीडीपीओ सोमबीर कादियान से लगातार फोन कर बरसाती पानी निकासी करवाए जाने की बात कही जा रही थी, लेकिन बीडीपीओ द्वारा विधायक के दिशा-निर्देशों को लगातार अनदेखा किया जाता रहा.

रविवार को विधायक ने खुद सिंचाई विभाग की मैकेनिकल डिवीजन करनाल से बात की और पंपसेट मंगवा कर बरसाती पानी निकासी के कार्य को शुरू करवाया. विधायक लगभग तीन घंटे तक गांव में रहे. विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने पूरे गांव का दौरा किया. इस दौरान वे खुद भी जलभराव वाले रास्तों पर घूमे और एक-एक ग्रामीण से बातचीत कर उनकी समस्या को सुना. यहां ग्रामीणों ने बताया कि बरसाती पानी की निकासी समस्या को लेकर अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन अबतक भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.

गांवों में जलभराव की समस्या को देखने भाजपा विधायक उतरे पानी में

ये भी पढ़ें- हरियाणा: गड्ढे में गिर गई थी गाय, पुलिस ने इस तरह बचाई जान, देखें वीडियो

विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उन्हें निकट भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी. विधायक ने कहा कि जींद शहर और गांवों में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है. सरकार अंत्योदय योजना के तहत काम कर रही है. गांवों से बरसाती पानी की निकासी न होने पर लगातार बीडीपीओ को अवगत करवा रहे थे, लेकिन आश्वासन ही मिल रहा था. ऐसे में उन्होंने सिंचाई विभाग की मैकेनिकल डिवीजन करनाल से पंप सेटों को मंगवा कर बरसाती पानी की निकासी करवाई है.

उन्होंने कहा कि अधिकारियों की इस लापरवाही को लेकर वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार गांवों का शहरों की तर्ज पर विकास करवा रही है. अगर अधिकारी इसे लेकर कोताही बरतेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. विकास कार्यों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Haryana Weather Update 25 July: अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.