जींद: एंबुलेंस के कारण बढ़ते सड़क हादसों पर अंकुश लगाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने सख्त कदम उठाए है. स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी सिविल सर्जनों को निर्देश दिए हैं कि रात के समय जो चालक किसी रोगी को पीजीआई पर लेकर जाता है तो उसके चलने से पूर्व ब्रेथ एनालाइनजर टेस्ट किया जाएगा.
जींद में स्वास्थ्य विभाग सख्त
इससे यह प्रमाणित किया जा सकेगा कि उस चालक ने एल्कोहल का सेवन तो नहीं किया है. आपको बता दें कि जींद के उप सिविल सर्जन एंव एंबुलेंस सेवाओं के नोडल अधिकारी डॉक्टर राजेश भोला ने बताया कि बीते कुछ दिन पहले हिसार में एक सड़क दुर्घटना हुई थी.
ये भी जाने- अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार वॉल्वो बस, दो महिलाओं की मौत, 16 घायल
हादसें में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिसमें एंबुलेंस चालक के नशे में होने की आशंका जताई गई थी. इस दुर्घटना में चालक की भी मौत हो गई थी.