जींद: घटिया निर्माण सामग्री लगाने के आरोप में रोहतक रोड़ के दुकानदारों ने पाइपलाइन बिछाने के कार्य का विरोध किया. शहर में हांसी रोड स्थित जन स्वास्थ्य विभाग के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से ट्रीट होकर निकलने वाले पानी को रोहतक रोड पर किनाना ड्रेन में डालने की खातिर लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से पाइपलाइन बिछाई जा रही है.
इस काम में घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल के आरोप रोहतक रोड के दुकानदारों ने विरोध किया. दुकानदारों के इस विरोध के चलते कुछ देर तक पाइप बिछाने का काम रूका. बता दें कि जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन दिनों रोहतक रोड पर भूमिगत पाइपलाइन बिछाने का काम करवाया जा रहा है.
इसके तहत पहले जमीन की खुदाई कर उस पर पाइप रखने के लिए पक्का बैड बनाया जा रहा है और उसके बाद पाइप लगाए जा रहे हैं. जब जन स्वास्थय विभाग के ठेकदार ने रोहतक रोड पर भूमिगत पाइपलाइन बिछाने के लिए बैड तैयार करना शरू किया तो रोहतक रोड के दुकानदारों ने इसमें घटिया किस्म की ईंटों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और काम को बंद करवा दिया.
विरोध कर रहे दुकानदारों ने कहा कि अगर इन घटिया ईंटों को लगाया गया तो आने वाले समय में सभी दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पडे़गा. बैड बनाने के लिए ईंट बिछाने के बाद उन पर सीमेंट भी नहीं लगाई जा रही है. इस तरह के घटिया निर्माणकार्य से बाद में सीवरेज के पानी की पाइपलाइन डैमेज हो जाएगी और इससे दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पडेगा.
ये भी पढ़ें- रादौर की सड़कें होंगी चकाचक, पूर्व मंत्री ने अधिकारियों से बैठक कर सीएम को लिखा नोट
निर्माणकार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किए जाने के आरोप लगाने वाले दुकानदारों ने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पाइपलाइन बिछाने के काम में घटिया निर्माण सामग्री लगाने से ठेकेदार को नहीं रोका तो वह विभाग के अधीक्षक अभियंता और डीसी से शिकयत करेंगे. किसी भी कीमत पर ठेकदार को निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा. विरोध कर रहे दुकानदारों ने कहा कि ठेकेदार तो घटिया काम कर चला जाएगा और बाद में खमियाजा रोहतक रोड के दुकानदारों को भुगतना पडे़गा.