जींद: जेएनयू में छात्रों पर हुए हमले को लेकर हो रहे आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. जींद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को रानी तालाब पर वामपंथी दलों का पुतला फूंका. प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने रानी तालाब इकट्ठे होकर वामपंथियों के खिलाफ नारेबाजी की.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि जेएनयू में कई वामपंथी छात्र संगठनों से जुड़े लोगों ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठी-डंडों पर पत्थरों से हमला किया, इसमें परिषद कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. एबीवीपी के छात्रों अपने साथियों पर हुई हिंसा पर रोष प्रकट किया.
इसे भी पढ़ें: करनाल: इंद्री से 6 चोर गिरफ्तार, राइस मिल से चोरी किए धान के 70 कट्टे भी बरामद
इस मौके पर एबीवीपी के जिला संयोजक वीरेंद्र पिंडारा ने कहा कि छात्र समुदाय से अपील करती है कि वामपंथी हिंसा से जेएनयू जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान को बचाने के लिए आगे आएं. हिंसा का शिक्षण परिसर में कोई स्थान नहीं है कई संगठन लगातार हिंसा फैला रहे हैं. उनका कनहा है कि इससे आम छात्र भयभीत हैं. उन्होंने दिल्ली पुलिस और प्रशासन हिंसा में मिले हुए लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.