ETV Bharat / state

जींद में पार्षद के घर के बाहर फायरिंग, गाड़ी में लगाई आग, चिल्लाने पर भागे बदमाश - जींद क्राइम न्यूज

Jind Crime News : जींद में बेखौफ बदमाशों ने पार्षद के घर के बाहर सरेआम फायरिंग की और गाड़ी में आग लगा दी. पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Jind Crime News Firing outside District Councilor house Car set on fire
जींद में पार्षद के घर के बाहर फायरिंग, गाड़ी में लगाई आग
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 20, 2024, 8:00 PM IST

जींद : हरियाणा के जींद में बदमाश बेखौफ हो चुके हैं. यहां बदमाशों ने पार्षद के घर के बाहर फायरिंग कर दी और गाड़ी में आग लगा दी. पुलिस ने पूरे मामले में 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

गोली चलने की आवाज़ आई : जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी गई शिकायत में रजाना गांव के रहने वाले जसमेर ने बताया है कि वो रजाना गांव का सरपंच रह चुका है और अब वो जिला पार्षद प्रतिनिधि है. जसमेर ने बताया कि उनकी पत्नी जिला परिषद के वार्ड नंबर 20 से पार्षद है. शुक्रवार शाम को 7 बजे उसने अपनी गाड़ी को घर के बाहर खड़ा किया और सोने के लिए चला गया. देर रात एक बजे के करीब उसे घर का दरवाजा पीटने की आवाज़ सुनाई देती है. जसमेर जब आवाज़ सुनने के बाद बाहर आया तो उसे गोली चलने की आवाज़ सुनाई पड़ी. वो बुरी तरह से घबरा गया और उसने दरवाज़ा नहीं खोला. उसने जब छत की खिड़की से नीचे झांका तो पाया कि गांव के ही तीन युवक उसे अपशब्द बोल रहे थे.

गाड़ी में लगाई आग : दो युवकों को जसमेर पहचानता था जबकि तीसरे ने अपने चेहरे को कपड़े से ढांक रखा था. आरोपों के मुताबिक तीनों युवकों ने घर के बाहर खड़ी उसकी गाड़ी पर ऑयल छिड़क दिया और इसके बाद आग लगा दी. गाड़ी को जलता देख उसने चिल्लाना शुरू कर दिया जिससे आसपास के घरों में रहने वाले लोग बाहर आ गए और आरोपी वहां से फरार हो गए. इस बीच लोगों ने गाड़ी में लगी आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक गाड़ी 70 प्रतिशत से ज्यादा जल चुकी थी.

पुलिस कर रही जांच : पुलिस को पूरे मामले की ख़बर दी गई. जसमेर ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवकों में से एक युवक ने उसे चुनावी रंजिश के चलते पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी. वहीं दूसरे आरोपी ने उसकी मां को बाइक से टक्कर मारने की कोशिश की थी और पिता के साथ बदसलूकी की थी पर उसके बाद उनके बीच समझौता हो गया था और पूरा मामला पुलिस तक नहीं गया था. वहीं पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : 'प्लीज़ गाड़ी को साफ सुथरा रखें' लिखकर तोड़ डाले शीशे, रोहतक में हुड़दंगी बदमाशों से परेशान लोग

जींद : हरियाणा के जींद में बदमाश बेखौफ हो चुके हैं. यहां बदमाशों ने पार्षद के घर के बाहर फायरिंग कर दी और गाड़ी में आग लगा दी. पुलिस ने पूरे मामले में 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

गोली चलने की आवाज़ आई : जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी गई शिकायत में रजाना गांव के रहने वाले जसमेर ने बताया है कि वो रजाना गांव का सरपंच रह चुका है और अब वो जिला पार्षद प्रतिनिधि है. जसमेर ने बताया कि उनकी पत्नी जिला परिषद के वार्ड नंबर 20 से पार्षद है. शुक्रवार शाम को 7 बजे उसने अपनी गाड़ी को घर के बाहर खड़ा किया और सोने के लिए चला गया. देर रात एक बजे के करीब उसे घर का दरवाजा पीटने की आवाज़ सुनाई देती है. जसमेर जब आवाज़ सुनने के बाद बाहर आया तो उसे गोली चलने की आवाज़ सुनाई पड़ी. वो बुरी तरह से घबरा गया और उसने दरवाज़ा नहीं खोला. उसने जब छत की खिड़की से नीचे झांका तो पाया कि गांव के ही तीन युवक उसे अपशब्द बोल रहे थे.

गाड़ी में लगाई आग : दो युवकों को जसमेर पहचानता था जबकि तीसरे ने अपने चेहरे को कपड़े से ढांक रखा था. आरोपों के मुताबिक तीनों युवकों ने घर के बाहर खड़ी उसकी गाड़ी पर ऑयल छिड़क दिया और इसके बाद आग लगा दी. गाड़ी को जलता देख उसने चिल्लाना शुरू कर दिया जिससे आसपास के घरों में रहने वाले लोग बाहर आ गए और आरोपी वहां से फरार हो गए. इस बीच लोगों ने गाड़ी में लगी आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक गाड़ी 70 प्रतिशत से ज्यादा जल चुकी थी.

पुलिस कर रही जांच : पुलिस को पूरे मामले की ख़बर दी गई. जसमेर ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवकों में से एक युवक ने उसे चुनावी रंजिश के चलते पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी. वहीं दूसरे आरोपी ने उसकी मां को बाइक से टक्कर मारने की कोशिश की थी और पिता के साथ बदसलूकी की थी पर उसके बाद उनके बीच समझौता हो गया था और पूरा मामला पुलिस तक नहीं गया था. वहीं पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : 'प्लीज़ गाड़ी को साफ सुथरा रखें' लिखकर तोड़ डाले शीशे, रोहतक में हुड़दंगी बदमाशों से परेशान लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.